Delhi: दिल्ली में कल पीएम मोदी का रोड शो, कई सड़कें रहेंगी बंद, बाहर निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी
PM Modi Roadshow: बीजेपी सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य रोड शो आयोजित कर रही है. रोड शो के कारण दिल्ली के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक रहेगा.
Delhi PM Roadshow Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने सोमवार (16 जनवरी) को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले पीएम मोदी (PM Modi) के रोड शो के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे से पटेल चौक से संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक एक रोड शो आयोजित करने वाली है. दिल्ली पुलिस ने रविवार (15 जनवरी) को एक बयान में कहा कि बीजेपी के रोड शो में प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे. रोड शो मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की जाएगी.
ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ दोनों कैरिजवे), संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन 16 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी.
इन रास्तों पर रहेगा भारी ट्रैफिक
दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुआं रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर रोड शो के दौरान भारी ट्रैफिक होने की उम्मीद है.
यहां किया जाएगा ट्रैफिक डायवर्ट
गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर, रेल भवन, बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड केजी मार्ग जंक्शनों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने लोगों को उपरोक्त सड़कों और रोड शो में आने वाले क्षेत्रों से बचने की सलाह दी है. बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16-17 जनवरी को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन पीएम मोदी (PM Modi) के सम्मान में रोड शो (Roadshow) होगा.
ये भी पढ़ें-