छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों में मारपीट के बाद फरार चल रहे ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार और उनके साथियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. इन सभी का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. पहलवानों के दो गुटों में मारपीट के दौरान एक पहलवान सागर धनकड़ की मौत हो गई थी.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, "पहलवान सुशील कुमार और उनके साथियों के घर लीगल नोटिस भेजा जा रहा है. वे सभी आरोपी अभी फरार हैं और उन्हें ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही है." मामले की जांच कर रहे पुलिस के अधिकारी ने बताया, "सागर धनकड़ के दो साथियों पहलवान रविंद्र और भगत सिंह ने अपने बयान में सुशील कुमार का नाम लिया है. यह बात पूरी तरह साफ हो चुका है कि सुशील कुमार भी इस विवाद में शामिल हैं." उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए कहा, "दोनों गुटों के बीच एक फ्लैट को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया." पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है. रविवार को पुलिस की एक टीम ने दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान सहित कई जगहों पर जाकर सुशील और उसके साथियों की तलाश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी.
जानिए क्या था पूरा मामला
दिल्ली पुलिस को बीते बुधवार दोपहर करीब 12 बजे छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की खबर मिली थी. झगड़े में घायल होने वाले पहलवान सागर धनकड़ को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद हालत बिगड़ते देख उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया जहां बुधवार सुबह को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सागर को बहुत पीटा गया इस वजह से उसकी मौत हो गई. उसके दो दोस्तों को भी स्टेडियम के बाहर पीटा गया था.
ये भी पढ़ें :-
सऊदी अरब ने कहा- भारत और पाकिस्तान वार्ता से सुलझाएं जम्मू-कश्मीर का मुद्दा
NASA ने मंगल ग्रह पर Ingenuity हेलीकॉप्टर जैसी आवाज रिकॉर्ड की, जारी किया वीडियो