(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में 'भगवान राम' का कटा सबसे महंगा 1.41 लाख रुपए का चालान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देश का सबसे महंगा चालान 1.41 लाख रुपए का कटा है. आपको बता दें कि यह चालान ओवरलोडिंग के जुर्म में काटा गया है. भगवान राम नाम के राजस्थान के रहने वाले ट्रांसपोर्टन ने चालान भर दिया है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 'भगवान राम' के ट्रक का सबसे महंगा 1.41 लाख रुपए का चालान कटा है. इससे पहले आप कुछ और समझे आपको बता दें कि यह कोई देवलोक के राम नहीं बल्कि राजस्थान के रहने वाले एक ट्रांसपोर्टर का नाम है. दिल्ली पुलिस ने उनके ट्रक पर इतना भारी जुर्माना ओवरलोडिंग के जुर्म में लगाया है.
अब भगवान राम ने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में चालान भर दिया है. चालान भरने के साथ ही वह देश के पहले ऐसे ट्रांसपोर्टर हो गए हैं जिन्होंने इतना महंगा चालान भरा है. इससे पहले सबसे महंगा चालान दिल्ली के एक ट्रक का हरियाणा में किया गया था. ओवरलोडिंग के जुर्म में इस ट्रक पर 86 हजार रुपए का चालान किया गया था.
जुर्माने की राशि बढ़ने के बाद अच्छी सड़कों की हो रही मांग
बता दें कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद से लगातार भारी भरकम चालान की खबरें आ रही हैं. भारी जुर्माने के बीच लोग अच्छी सड़कों की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ट्रैफिक लाइटें हर जगह सही से काम करे और सड़कों की मरम्मत टाइम से हो तो जुर्माने की बढ़ी हई रकम देने में कोई परेशानी नहीं है.
बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव के बाद अब जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ा दी गई है. ओवरलोडिंग पर पेनल्टी दो हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दी गई है. पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं रहने पर अब 500 रुपये का चालान कटता है. वहीं बिना लाइसेंस ड्राइविंग करने पर 5000 रुपए के जुर्माने का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें-
Anant Chaturdashi 2019: आज भगवान विष्णु के अनंत रूप की होती है पूजा, ये है विधि और शुभ मुहूर्त
पीएम मोदी का झारखंड दौरा आज, पेंशन योजनाओं समेत देश को देंगे कई सौगात
पाक सेना की खुराफात का खुलासा, J&K में आतंकियों से संपर्क के लिए कर रही कोड का इस्तेमाल