पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण दिल्ली के एक निजी सलाहकार पुनीत दीवान ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कंपनी ने उनकी सेवाएं लीं लेकिन उनका भुगतान नहीं किया. अधिकारी ने बताया कि दीवान के दिल्ली हाई कोर्ट का रुख करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई.
अधिराकी ने बताया कि कोई कानूनी कदम जांच के बाद उठाए जाएंगे. हालांकि, स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने इन आरोपों को ''गलत, फर्जी, निराधार और मनगढ़ंत'' बताकर इसे खारिज कर दिया.
BUDGET 2019: इस बार मेट्रो के लिए बजटीय आवंटन 25-30% तक बढ़ने की उम्मीद