किसान आंदोलन: राजधानी की सड़कें कीलों, कंक्रीट और बोल्डरों से सील, सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम
26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद अब दिल्ली पुलिस कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है. इसीलिए दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों के राजधानी में प्रवेश को रोकने के लिए काफी कड़े इंतजाम किए हैं. जहां एक तरफ बार्डर पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने बार्डर पर कंक्रीट की दीवारें बनवा दी है और उन पर कंटीले तार भी लगवा दिए हैं ताकि कोई भी इन्हें पार कर दिल्ली में प्रवेश न कर पाए.
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. वहीं 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस भी अब अलर्ट मोड में है. राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अब पुख्ता इंतजाम कर रही है. बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के साथ ही गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए मजबूत और स्थाई व्यवस्था की जा रही है.
सीमाओं पर लगाए गए हैं कंक्रीट के बैरिकेड और कंटीले तार
दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेड के ऊपर कंटीले तार और परमानेंट कंक्रीट के बैरिकेड लगाए गए हैं. ये स्थाई बैरिकेड लगाने का कारण प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने से रोकना है. कंक्रीट के इन बैरिकेड को पार करना मुमकिन नहीं है. इन्ही बैरिकेड पर कंटीले तार भी लगाए जा रहे हैं ताकि कोई भी इन्हें फांदने की हिमाकत न कर सके.
सिंघु बार्डर पर सीमेंट के अवरोध बनवाए गए हैं
किसानों के प्रमुख प्रदर्शन स्थल सिंघु बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों के निरीक्षण और निर्देशानुसार मजदूर सीमेंट के अवरोधकों की दो कतार के बीच लोहे की छड़ें लगाते नजर आए. इसका कारण ये है कि प्रदर्शनकारी किसानों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित किया जा सके. ऐसा करके दिल्ली-हरियाणा बार्डर का एक अन्य हिस्सा अब बंद कर दिया गया है.
दिल्ली और गाजियाबाद के बीच वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने अक्षरधाम के पास सड़कों को अवरुद्ध कर दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग -24 पर दिल्ली और गाजियाबाद के बीच वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस वजह से सोमवार को दिल्ली और गाजियाबाद के बीच वाहनों को आवगमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ट्रैफिर डायवर्जन की वजह से कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई. वहीं दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने भी ये साफ-साफ कह दिया है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते हैं तब तक हाईवे के रास्ते गाजियाबाद से आने-जाने का रूट बंद ही रहेगा.
सिंघु बार्डर पर दिल्ली पुलिस बजा रही देशभक्ति के गाने
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस द्वारा अपने जवानों में जोश भरने के लिए सिंघु बार्डर पर कई जगह म्यूजिक सिस्टम लगाए गए हैं. जिन पर देशभक्ति गाने बजाए जा रहे हैं. वहीं किसान लाउडस्पीकर बंद कराना चाहते हैं. किसान मजदूर संघर्ष समिति के एक प्रेस नोट के अनुसार, इससे पहले कि किसान केंद्र के साथ बातचीत आगे बढ़ा सकें उनकी एक मांग ये भी है कि दिल्ली पुलिस के लाउडस्पीकरों को सिंधु बॉर्डर पर गाने बजाने के लिए बंद कर दिया जाए. गौरतलब है क एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बॉलीवुड फिल्म 'बॉर्डर' के गाने ‘संदेशे आते हैं’ को लाउडस्पीकर पर बजाते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में भारी सुरक्षा तैनाती भी देखी जा सकती है.
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस ने दिल्ली की सीमाओं पर किए गए दिल्ली पुलिस के सुरक्षा इंतजाम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है कि, " अहंकारी तानाशाह के जुल्म की इंतहा देखें, किसानों के रास्तें में कील लगा दी, जानलेवा शरीर चीरने वाले नश्तर लगवा दिए, ये सरकार है कि हैवानियत की जागीरदार, जान लो मोदी जी आप किसानों के संकल्प को नहीं हरा पाओगे."
अहंकारी तानाशाह के जुल्म की इंतहा देखें ????
किसान के रास्ते में लोहे की कीलें लगा दी । जानलेवा शरीर चीरने वाले नश्तर लगा दिए। ये सरकार है या हैवानियत की जागीरदारी ! जान लो मोदी जी, आप किसान के संकल्प को नही हरा पाओगे।#FarmersProtest pic.twitter.com/t2whKaL42Q — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 1, 2021
6 फरवरी को किसान करेंगे चक्का जाम
वहीं आपको बता दें कि प्रदर्शनकारी किसानों ने 6 फरवरी को दोपहर के 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करने का ऐलान किया है. ये चक्का जाम गिरफ्तारियों, इंटरनेट सस्पेंशन, रोड़ सील करने और पानी की सप्लाई बंद करने के खिलाफ किया जा रहा है. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर अब तक 44 एफआईआर दर्ज की हैं और अब तक 122 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें
Budget 2021: स्टार्टअप के लिए निवेशकों को लुभाने की खातिर उठाया कदम, टैक्स हॉलिडे की डेडलाइन बढ़ाई