Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एक लापता नाबालिग को अनोखे ढंग से ढूंढ निकाला है. चाणक्य पुरी थाना पुलिस ने गायब हुई 16 वर्षीय एक नाबालिग को ऑनलाइन गेमिंग ऐप की मदद से ढूंढ निकाला. दरअसल नाबालिग अपनी मां से नाराज होकर घर से चली गई थी, लेकिन वो काफी समय तक घर नहीं लौटी. बच्ची के घर नहीं लौटने पर परेशान होकर परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने नाबालिग को खोजना शुरू कर दिया. पुलिस ने फिर उसे बंगला साहिब गुरुद्वारा से बरामद किया.
फ्री फायर ऑनलाइन गेम खेलती थी
जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त की देर रात चाणक्य पुरी थाना पहुंची एक महिला ने पुलिस को यह बताया कि उसकी 16 साल की बेटी शाम करीब साढ़े पांच बजे से लापता है. महिला की सूचना के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इलाके की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि पुलिस की टीम ने सबसे पहले लड़की द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले उसके पिता के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि वह फ्री फायर ऑनलाइन गेम खेलती थी. वह इसके जरिये खेल से जुड़े अन्य खिलाड़ियों के संपर्क में भी थी.
सर्विलांस से पता चली लोकेशन
पुलिस की टीम ने फिर बच्ची के पिता के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया. सर्विलांस पर लगाने के बाद उसकी लोकेशन गुरुद्वारा बंगला साहिब की मिली. पुलिस ने गुरुद्वारा बंगला साहिब के प्रबंधन के लोगों से संपर्क कर उस लड़की के बारे में पता लगाने गुजारिश की. आखिर में पुलिस ने नाबालिग को खोज निकाला.