Delhi Crime: दिल्ली में 106 करोड़ की हेरोइन के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार, पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नाइजीरियन को गिरफ्तार कर करीब 11 किलो हेरोइन बरामद की है.
![Delhi Crime: दिल्ली में 106 करोड़ की हेरोइन के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार, पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस Delhi Police nabbed a Nigerian drug peddler and recovered a total of 11 kg heroin with worth over Rs 106 crore ANN Delhi Crime: दिल्ली में 106 करोड़ की हेरोइन के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार, पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/25/52f211bf0a066f146c166060422bad1d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Nigerian Arrested: दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नाइजीरियन को गिरफ्तार कर करीब 11 किलो हेरोइन बरामद की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब 106 करोड रुपए है. दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार नाइजीरियन जॉर्ज के पास से यह ड्रग्स मोहन गार्डन इलाके के घर से बरामद की है. पुलिस के मुताबिक जॉर्ज को ये ड्रग्स एमका नाम के इसके साथी ने दी थी.
ड्रग्स का सरगना एमका देश छोड़कर फरार
दिल्ली पुलिस के मुताबिक एमका ही इस गिरोह का सरगना था जो कुछ दिनों पहले ही देश छोड़कर फरार हो चुका है. पुलिस को पूछताछ में यह पता चला है कि ये कंसाइनमेंट गुजरात के कांडला एयरपोर्ट के जरिए हिंदुस्तान लाई गई और उसके बाद दिल्ली पहुंची. जिसे आगे डिमांड के हिसाब से सप्लाई किया जाना था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार नाइजीरियन जॉर्ज 2018 में मेडिकल वीजा के जरिए हिंदुस्तान आया था और उसके बाद यहां ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल हो गया. पुलिस के मुताबिक जॉर्ज का वीजा भी खत्म हो चुका है और यह अवैध तरीके से हिंदुस्तान में रह रहा था.
अवैध तरीके से रह रहे नाइजीरियन के खिलाफ पुलिस की मुहिम
दिल्ली के द्वारका इलाके में बड़ी संख्या में नाइजीरियन अवैध रूप से रह रहे हैं. द्वारका पुलिस डोर टू डोर वेरिफिकेशन कैंपेन चलाकर अवैध रूप से रह रहे इन लोगों को पकड़ रही है. इसी अभियान के दौरान पुलिस को ड्रग पैडलर जॉर्ज के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली. हाल ही में पिछले कुछ समय में दिल्ली पुलिस करीब 200 लोगों को डिपोर्ट कर चुकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)