नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दिलीप पांडेय ने मंगलवार को दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने उनसे पूछताछ की है. इस दावे को दिल्ली पुलिस ने खारिज किया है. दिल्ली पुलिस ने कहा, ''दिलीप पांडेय से आज फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था. बाद में उनके वकील ने जांच अधिकारी को जानकारी दी कि वो (दिलीप पांडेय) कल यानि बुधवार को जवाब भेजेंगे. दिलीप पांडेय ने ट्वीट में गलत बयानी की है और पुलिस पर पूछताछ के गलत आरोप लगाए हैं.''


पुलिस ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में COVID 19 दवाओं आदि के अवैध वितरण में राजनेताओं के शामिल होने को लेकर रिट दाखिल की गई है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. इससे संबंधित कई लोगों पूछताछ की जा रही है


इससे पहले दिलीप पांडे ने ट्वीट कर कहा था, ''किसी की मदद करना भी मोदी राज में गुनाह हो गया है. मेरा पूरा परिवार कोविड की त्रासदी से परेशान है, लेकिन मेरे पास क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ के लिए आई कि लोगों की मदद कैसे कर दी? जवाब दो?''






उन्होंने आगे कहा कि एक नहीं एक हज़ार बार पीड़ितों की मदद करूंगा, भले ही इस गुनाह के लिये मोदी-अमित शाह मुझे फांसी चढ़ा दें. बता दें कि दिलीप पांडेय हाल के दिनों में कोरोना से पीड़ित लोगों की लगातार मदद करते नजर आए हैं. 


बेबसी: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस के पूर्व विधायक से कोरोना संक्रमित मरीज के लिए मांगी मदद