Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, 7 हजार जवानों की तैनाती से साथ की गई ये तैयारियां
Delhi Police News: स्वतंत्रता दिवस से पहले खुफिया विभाग के इनपुट की गंभीरता को देखते हुए ही दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले लालकिले की सुरक्षा का जायजा लिया.
Delhi Police On Alert: देश आज़ादी का 75वां अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. ऐसे में इस बार आज़ादी का जश्न भी बेहद खास हो जाता है. देश के दुश्मन इस जश्न के रंग में भंग न डाल दे उसके लिए खुफिया विभाग (Intelligence Department) अलर्ट पर है. अमेरिकी हमले (US Attack) में अल जवाहिरी (Al Zawahiri) की मौत के बाद से अल-कायदा (Al Qaeda) बुरी तरह से बौखलाया हुआ है.
खुफिया जानकारी के मुताबिक अल कायदा अपने चीफ की मौत का बदला लेने के लए किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देना चाहता है. ऐसे में खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) भी अलर्ट पर है. एजेंसीज के इस इनपुट की गंभीरता को देखते हुए ही दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा (Police Commissioner Sanjay Arora) ने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले लालकिले (Red Fort) की सुरक्षा का जायजा लिया.
पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा का लिया जायजा
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा मंगलवार को पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों की फौज के साथ लाल किले पहुंचे. जहां पुलिस कमिश्नर ने 15 अगस्त के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा की गई तैयारियों और प्लानिंग का जायजा लिया. दिल्ली पुलिस कमिश्नर लाल किले की प्राचीर पर भी पहुंचे जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक लाल किले को छावनी में तब्दील करने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. करीब 7000 हजार दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानो को लाल किले की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा. बता दें कि 1000 हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे से लालकिला और उसके आसपास चप्पे-चप्पे पर नज़र रखी जा रही है. ये कैमरे वीवीआईपी मूवमेंट के रूट पर भी लगाए गए है.
पीएम मोदी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
साथ ही लाल किले के आसपास की बिल्डिंग पर स्नाइपर्स की तैनाती भी की जाएगी. इतना ही नही हर बार की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सात लेयर सिक्योरिटी दी जाएगी. हालांकि इस बार भी कोरोना माहमारी के चलते सोशल डिस्टनसिंग और दूसरे नियमों का ख्याल रखा जाएगा.
इसे भी पढेंः-