Delhi News: राजधानी दिल्ली में त्यौहारी सीजन के दौरान आतंकी हमले के इनपुट के बाद दिल्‍ली के पुलिस कमिश्‍नर राकेश अस्‍थाना (Rakesh Asthana) ने तमाम पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई. शनिवार को हुई बैठक में पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है. इस बैठक में ये भी बताया गया कि खुफिया एजेंसियों ने ये इनपुट दिया है कि आतंकी संगठन आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. ऐसे में पुलिस स्‍थानीय लोगों की मदद से ऐसी गतिविधियों को रोकने का काम करें.


पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार को आयोजित हुई इस बैठक में सबसे पहले दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में पुलिस आयुक्त के अलावा विशेष आयुक्त, संयुक्त आयुक्त एवं डीसीपी स्तर के अधिकारी शामिल हुए. पुलिस कमिश्नर ने अपने मातहत अधिकारियों से इस त्यौहारी सीजन को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त की तैयारियों के विषय में पूछा. खासतौर से बाजारों की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि अभी के समय में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिये जा रहे हैं.


पुलिस कमिश्नर ने सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र के होटल, गेस्ट हाउस और साइबर कैफे में भी जांच अभियान चलाएं. किरायेदारों का वेरिफिकेशन किया जाए. इलाके में मोबाइल फोन का सिम बेचने वालों को वेरीफाई किया जाए. अधिक से अधिक लोगों को अपनी आईज एंड ईयर योजना से जोड़ा जाए, ताकि उन्हें समय-समय पर इलाके से जुड़ी सूचना मिले.


एसएचओ के साथ भी की गयी वर्चुअल मीटिंग


पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने न केवल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की, बल्कि दिल्ली पुलिस के तमाम एसएचओ के साथ भी वर्चुअल मीटिंग की और उन सभी को ये हिदायत दी कि फेस्टिवल सीजन के दौरान अपने अपने इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जाएं. मार्केट एसोसिएशन और रेजिडेंट एसोसिएशन के साथ संपर्क रखा जाए और उन्हें भी दिल्ली की सुरक्षा के लिए अपने साथ जोड़ा जाए. इलाकों में जितने भी होटल, गेस्ट हाउस और साइबर कैफे हैं उन सभी का वेरिफिकेशन किया जाए. किरायेदारों का वेरिफिकेशन किया जाए. प्रॉपर्टी डीलरों से भी संपर्क कर उनका भी वेरिफिकेशन किया जाए. सीसीटीवी से निगरानी रखी जाए. सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएं.


सरोजिनी नगर मार्केट में सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मार्केट के गेट पर न केवल दिल्ली पुलिस के जवान बल्कि बीएसएफ के जवान भी तैनात हैं जो वाहनों की चेकिंग करते हैं. इसके अलावा पैदल भी जो लोग मार्केट में आ रहे हैं, उन्हें भी चेक करके ही अंदर भेजा जा रहा है. साथ-साथ मचान भी लगाई गई है जहां पर बीएसएफ के कमांडो तैनात हैं. जगह-जगह पर लाउडस्पीकर की मदद से अनोउंसमेन्ट करके पब्लिक को अलर्ट किया जा रहा है. पुलिस के अलावा वालंटियर्स भी तैनात किये गए हैं. सीसीटीवी कैमरा की मॉनिटरिंग की जा रही है.


सरोजिनी नगर मार्केट में दिल्ली पुलिस और बीएसएफ के जवानों के साथ-सथ वॉलिंटियर्स भी सुरक्षा इंतजामों में दिल्ली पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. साथवालंटियर्स इन पुलिस सर्विस के अध्यक्ष ओम दत्त शर्मा का कहना है कि हम लोग दिल्ली पुलिस के साथ सुरक्षा बंदोबस्त में तैनात रहते हैं. निस्वार्थ भाव से काम करते हैं. हम आतंकवादी गतिविधियों को पूरी तरीके से नाकाम करने के प्रयास में जुटे रहते हैं. यहां पर लगभग 70 वालंटियर दिल्ली पुलिस के साथ तैनात रहते हैं.


अशोक रंधावा, प्रेजिडेंट सरोजिनी नगर मिनी मार्किट एसोसिएशन ने कहा, “मार्केट एसोसिएशन की मीटिंग दिल्ली पुलिस के साथ होती रहती है. कल ही मेरी एसीपी यादव साहब के साथ बात हुई थी और मैंने उनसे यह गुजारिश की थी कि मार्केट की सुरक्षा में अभी जितने पुलिसकर्मी तैनात हैं उनकी संख्या को बढ़ाया जाए. अब जिस तरीके से आतंकी हमले का इनपुट दिया जा रहा है, तो निश्चित तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा बढ़ाने की जरूरत है. यहां पर अक्टूबर 2005 में आतंकी हमला भी हो चुका है. इसलिए ये मार्किट हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रही है. मार्केट एसोसिएशन की तरफ से भी 40 लड़कों को यहां पर तैनात किया गया है जो कोविड नियमों का पालन करवाने के लिए जनता के बीच मौजूद रहते हैं, और अब ये लोग दिल्ली पुलिस के साथ भी मिलकर सुरक्षा इंतजामों में योगदान देंगे.”


त्योहारों के सीजन को देखते हुए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर हैं. 15 अगस्त से लेकर 26 जनवरी तक फेस्टिवल सीजन माना जाता है और इस दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के खास इंतजाम रहते हैं. बिजी मार्केट में सुरक्षा इंतजामों को कड़ा किया गया है. साइबर कैफे, होटल, गेस्ट हाउस सभी की वेरिफिकेशन की जा रही है. पार्किंग लॉट्स में चेक किया जा रहा है. वाहन चेकिंग पर भी जोर दिया जा रहा है. यहां तक कि सरकारी वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है, क्योंकि कई बार सरकारी वाहन भी चोरी हो हो जाते हैं. सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जा रही है, सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है. मार्केट एसोसिएशन और आरडब्ल्यूएस के साथ पुलिस मीटिंग कर रही है. उनसे सुरक्षा में सहयोग मांग रही है. पब्लिक से पुलिस की आईज एंड इअर स्कीम के तहत जुड़ने की अपील की जा रही है.


Manish Gupta Death Case: आरोपी इंस्पेक्टर और दारोगा गिरफ्तार, 1-1 लाख रुपये का था इनाम


Madhya Pradesh News: इंदौर में ग्रामीणों पर लगा मुस्लिम परिवार से मारपीट का आरोप, ओवैसी ने CM शिवराज से पूछा ये सवाल