रेप की घटनाओं के खिलाफ भूख हड़ताल कर रहीं स्वाति मालीवाल को पुलिस ने जंतर-मंतर से हटने के लिए कहा
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की मांग है कि रेप की घटनाओं में जल्द से जल्द सुनवाई हो. अपनी मांगों को लेकर मालीवाल दिल्ली के जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल कर रही हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से जंतर मंतर परिसर खाली करने का अनुरोध किया है. पुलिस ने एक स्थायी आदेश का हवाला दिया है जिसके अनुसार स्थल पर शाम पांच बजे के बाद विरोध प्रदर्शन करने पर पाबंदी है. हाल में हुई बलात्कार की घटनाओं के विरोध में मालीवाल आज जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठ गईं. उन्होंने पुलिस के अनुरोध को ठुकरा दिया है.
स्वाति मालीवाल की क्या है मांग? 1. निर्भया के बलात्कारियों को फांसी दो 2. पुलिस के संसाधन बढ़ाओ. 66,000 पुलिसकर्मी दिल्ली में बढ़े 3. देश भर में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाएं, दिल्ली में 45 बनें 4. पुलिस की जवाबदेही एवं आधुनिकरण 6. पूरे निर्भया फंड का इस्तेमाल हो
स्वाति मालीवाल का कहना है कि केंद्र इन मांगों को माने उसके बाद ही अनशन तोड़ेंगी. बता दें कि हैदराबाद गैंगरेप और हत्या की वारदात सामने आने के बाद से ही देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग कर रहे हैं.
हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल में सहायक पशु चिकित्सक (वेटनरी डॉक्टर) के तौर पर काम करने वाली युवती का जला हुआ शव 28 नवंबर की सुबह शादनगर में एक पुलिया के नीचे से बरामद किया गया था. घटना से एक दिन पहले ही वह लापता हुई थी. इस संबंध में चार आरोपियों को 29 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. तेलंगाना की के चंद्रशेखर राव सरकार ने इस मामले की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित की है.