Delhi Police on Viral Video Claim: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के एक शख्स को होटल (Hotel) में कमरा नहीं दिया गया. दावा यह भी है कि दिल्ली पुलिस ने होटल वालों को जम्मू-कश्मीर आईडी वाले किसी भी शख्स को भी अनुमति नहीं देने का आदेश दिया है. सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो दिल्ली पुलिस ने इसकी सच्चाई बताई और कहा कि ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है.
दिल्ली पुलिस की छवि को खराब करने की कोशिश- DP
दिल्ली के होटल वाले उस वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली के किसी होटल को जम्मू-कश्मीर के लोगों को एंट्री नहीं देने के लिए ऐसा कोई निर्देश दिया है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ‘कुछ नेटिज़न्स (इंटरनेट यूजर) वीडियो के जरिए जानबूझकर दिल्ली पुलिस की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जो दंडात्मक कार्रवाई को आकर्षित कर सकता है.’ पुलिस की यह प्रतिक्रिया उस वायरल वीडियो के संबंध में हैं, जहां श्रीनगर के एक निवासी, जिसे स्थानीय मीडिया द्वारा सैयद के रूप में पहचाना गया है, को दिल्ली के एक होटल में कमरे से वंचित कर दिया गया था.
वीडियो में सीधे तौर पर रूम देने से मना करने का दावा
सैयद नामक शख्स ने होटल का कमरा एक वेबसाइट के माध्यम से बुक किया था. यह घटना 22 मार्च की है. इस कथित वीडियो में रिसेप्शनिस्ट पहले तो सीधे तौर पर रूम देने से मना करती है, फिर उसे किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें वह कहती है- इस मेहमान को क्या कहना है. वायरल वीडियो में रिसेप्शनिस्ट फोन पर कहती हुई दिखती है, ‘पुलिस ने कहा है कि हम जम्मू-कश्मीर के लोगों को कमरे नहीं दे सकते.’ इस पूरे वीडियो को उस शख्स ने रिकॉर्ड किया, जिसे कमरा बुक होने के बावजूद चेक इन करने से मना कर दिया गया.