दिल्ली पुलिस ने अपने कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोला, कहा- हमारा सीपी किरण बेदी जैसा हो
दिल्ली पुलिस के जवान आईटीओ में पुलिस हेड क्वार्टर (PHQ) के बाहर ''हमरा सीपी (पुलिस कमिश्नर) कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो" के नारे लगा रहे हैं. जितनी देर पुलिस कमिश्नर बोल रहे थे उतनी देर पुलिस वाले लगातार नारेबाजी करते रहे.
नई दिल्ली: शनिवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच हुए खूनी संघर्ष का मामला थम नहीं रहा है. बवाल में मार खाने के बाद भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर की सुस्ती के चलते वकीलों के हाथों पिटने वाले पुलिस कर्मियों और उनके साथियों में काफी गुस्सा है. घटना के दो दिन बाद यानि सोमवार को, दिल्ली पुलिस के अधिकांश कर्मचारी इस बात से बेहद खफा थे कि उनका मुखिया यानि पुलिस आयुक्त अगर मजबूत फैसला लेने वाला होता, तो उन्हें ऐसे हालात का सामना नहीं करना पड़ता. दिल्ली में वकीलों के हाथों बार-बार पिट रहे पुलिसवालों का आक्रोश आज फूट पड़ा. पुलिस मुख्यालय के सामने सैकड़ों पुलिसवाले प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस वालों को दिल्ली के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने मिलने के लिए बुलाया.
लेकिन पुलिस वालों ने अब कमिश्नर अमूल्य पटनायक के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली पुलिस के जवान आईटीओ में पुलिस हेड क्वार्टर (PHQ) के बाहर ''हमरा सीपी (पुलिस कमिश्नर) कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो" के नारे लगा रहे हैं.
#WATCH Delhi Police personnel raise slogans of "Humara CP (Commissioner of Police) kaisa ho, Kiran Bedi jaisa ho" outside the Police Head Quarters (PHQ) in ITO. They are protesting against the clash that broke out between police & lawyers at Tis Hazari Court on 2nd November. pic.twitter.com/f4Cs7kx9Dr
— ANI (@ANI) November 5, 2019
पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा, ''पिछले कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस के लिए परीक्षा की घड़ी है. दिल्ली पुलिस के लिए चुनौतियां नई नहीं हैं. हम तरह तरह की परिस्थिति को हैंडल करते आए हैं. पिछले कुछ दिनों में ऐसी घटनाएं हुईं लेकिन हमने इसे अच्छे से कंट्रोल किया, फिलहाल स्थिति सुधर रही है. हमें जो कानून संभालने की जिम्मेदारी दी गई है, उसे ध्यान में रखना चाहिए.''
पुलिस कमिश्नर ने अपील करते हुए कहा कि आप लोगों को अपने काम पर लौटना चाहिए. बता दें कि जितनी देर पुलिस कमिश्नर बोल रहे थे उतनी देर पुलिस वाले लगातार नारेबाजी करते रहे.
यह भी पढ़ें-
ICC ने जारी किया T20 World Cup 2020 का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां होंगे मैच
महाराष्ट्र: सीएम पर ड्रामा बरकरार, शिवसेना की BJP को दो टूक- ‘मुख्यमंत्री हमारा ही होगा’