VIDEO: यूथ कांग्रेस चीफ श्रीनिवास के खींचे बाल, बदसलूकी करने वाले जवान के खिलाफ एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी से प्रदर्शन के दौरान हुई बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस अपने जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
Congress Protest: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ईडी की पूछताछ के खिलाफ पार्टी नेताओं का प्रदर्शन जारी है. इसी दौरान दिल्ली में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कांग्रेस ने वीडिया जारी करते हुए आरोप लगाया कि हिरासत में लिए जाने के दौरान पुलिस के जवानों ने श्रीनिवास के साथ बदसलूकी की. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के जवान श्रीनिवास को घेरे हैं और इसी दौरान एक कर्मी उनका बाल खींच रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि हम कर्मचारियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. पहचान के बाद कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी.
आजाद भारत में अगर कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने ही AICC मुख्यालय के बाहर भी नही आ सकते तो फिर किस बात का लोकतंत्र??
— Srinivas BV (@srinivasiyc) July 26, 2022
आखिर तानाशाह को इतना डर क्यों है?? pic.twitter.com/LDOv3uOwXH
श्रीनिवास ने क्या कहा?
श्रीनिवास ने ट्विटर पर लिखा, ''आजाद भारत में अगर कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने ही AICC मुख्यालय के बाहर भी नहीं आ सकते तो फिर किस बात का लोकतंत्र?? आखिर तानाशाह को इतना डर क्यों है??''
नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केंद्रीय एजेंसी ईडी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ कर रही है. इसी के विरोध में सड़क से लेकर संसद तक कांग्रेस (Congress) विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने संसद भवन से मार्च निकाला. हालांकि विजय चौक पर पुलिस ने इन नेताओं को रोक दिया और हिरासत में ले लिया.