(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanwar Yatra 2022: दिल्ली में इन रास्तों से गुजरेगी कांवड़ यात्रा, होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
Delhi Police Kanwar Yatra Preparation: दिल्ली पुलिस का कहना है कि कांवड़ यात्रा 19/20 जुलाई से सही मायनों में शुरू होगी, जब कांवड़िये जल लेकर लौटना शुरू होंगे. 26 जुलाई को यात्रा संपन्न होगी.
Delhi Police Kanwar Yatra Preparation: सावन के पावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2022) को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस वर्ष खास इंतजाम किए हैं. वजह है कि कोविड (Covid-19) के चलते पिछले 2 साल से कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2022) रुकी हुई थी लेकिन इस वर्ष फिर से यात्रा शुरू हो रही है.
दिल्ली पुलिस ने न केवल सुरक्षा को लेकर बल्कि यातायात को लेकर भी व्यापक व्यवस्था की है. इस वर्ष कावंड़ यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की पहल भी दिल्ली पुलिस द्वारा की गई है. पुलिस का कहना है कि कांवड़ यात्रा 19/20 जुलाई से सही मायनों में शुरू होगी, जब कांवड़िये जल लेकर लौटना शुरू होंगे. 26 जुलाई को यात्रा पूरी हो जाएगी.
राजधानी दिल्ली की बात करें तो ईस्टर्न रेंज के तीन जिले नॉर्थ-ईस्ट, शाहदरा और ईस्ट ऐसे जिले हैं, जहां से कावंड़िये दिल्ली में प्रवेश करते हैं. यही वजह है कि इन तीनों जिलों में सबसे ज्यादा कावंड़ कैंप लगते हैं और इन तीनों जिलों की सीमा उत्तर-प्रदेश से लगती है.
धार्मिक सौहार्द बना रहे उसके लिए भी किये जा रहे हैं प्रयास
कांवड़ के दौरान किसी भी प्रकार का धार्मिक गतिरोध ना हो, इसके लिए पुलिस पहले से ही सजग है. धार्मिक सौहार्द बना रहे इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस लगातार अमन कमेटी और भाईचारा कमेटी के संपर्क में है और दोनों ही धर्मों के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक करके अच्छा माहौल बनाये रखने के लिए प्रयास कर रही है. सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है. ईस्टर्न रेंज के तीनों ही जिलों में मिली जुली आबादी है, इसलिए अमन कमिटी और भाईचारा कमेटी से लगातार संपर्क बनाकर रखा हुआ है.
क्या रहेगी व्यवस्था?
ट्रैफिक पुलिस की एडिशनल सीपी गीता रानी वर्मा और ट्रैफिक की ईस्टर्न रेंज के डीसीपी राम गोपाल नायक ने बताया कि सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. दिल्ली भर में लगभग 338 कांवड़ कैंप लगेंगे. ये आंकड़ा थोड़ा बढ़ भी सकता है. 300 का करीब अधिकारी 24 घंटे तैनात रहेंगे.
अगर ड्यूटी पर तैनात रहने वाले कुल पुलिस कर्मियों की संख्या की बात करें तो 2000 के लगभग पुलिस कर्मी कांवड़ यात्रा के रूट और कैंप के आसपास तैनात रहेंगे. कांवड़ यात्रियों के लिए एक लेन सुरक्षित रखी जायेगी ताकि वे आराम से चल सकें. इसके अलावा वाहन चालकों से भी ये अपील की जाती है कि वे लोग कांवड़ियों के लिए सुरक्षित रखी गयी लेन में प्रवेश न करें.
ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में ये रहेंगे सुरक्षा के इंतजाम
ईस्ट जिले की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि 2019 के बाद इस साल कांवड़ यात्रा हो रही है. इस बार गाजीपुर और महाराजपुर बॉर्डर पर सिक्युरिटी अरेंजमेंट किये गए हैं, क्योंकि इन्हीं दो बॉर्डर से कांवड़िये ईस्ट जिले में दाखिल होते हैं. हमारे जिले में 16 कैंप रहेंगे. सभी संयोजकों के साथ बैठक की गई है.
इसके अलावा सिविक एजेंसी के साथ भी तालमेल बनाया गया है. हमारी कोशिश रहेगी कि हर कैंप में एक रजिस्टर मेन्टेन किया जाए, जिसमें कांवड़ियों की एंट्री और एग्जिट की जानकारी लिखी जाए. कैंप के साथ साथ रूट पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. क्यूआरटी टीमों को भी तैनात किया जाएगा.
शाहदरा जिला
शाहदरा जिला के डीसीपी एस सथ्यू सुन्दरम ने बताया कि उनके जिले में अप्सरा बॉर्डर मेन एंट्री पॉइंट है. जहां से कांवड़िये दिल्ली में प्रवेश करते हैं. ये एंट्री जीटी रोड से होती है. यहां से लेकर केशव चौक तक लगभग 4 किलोमीटर का हिस्सा हमारे जिले में आता है.13 पंडाल जीटी रोड पर लगाये जा रहे हैं. हम कोआर्डिनेशन कमेटी के साथ मीटिंग करेंगे, जिसमें सिविक अथॉरिटी के अधिकारियों के अलावा अमन कमिटी के सदस्य भी शामिल रहेंगे.
सेफ्टी- सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए हर कांवड़ कैंप (Kanwar Camp) पर एंटी टेरर सिक्योरिटी व्यवस्था की जाएगी. हर कैंप पर मचान बनाई जाएगी. सिक्योरिटी 3 जोन में बांटी गई है. हर ज़ोन की ज़िम्मेदारी एसीपी स्तर के अधिकारी की होगी. 5 सेक्टर बनाए गए हैं. कंट्रोल रूम भी बनाये जा रहे हैं, जिसमे सीसीटीवी मॉनिटरिंग भी की जाएगी.