Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस करेगी गिरफ्तार, दिल्ली कोर्ट ने दी इजाजत
Patiala House Court: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में दिल्ली कोर्ट ने पंजाब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी की इजाजत दे दी है. इससे पहले बिश्नोई को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था.
![Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस करेगी गिरफ्तार, दिल्ली कोर्ट ने दी इजाजत Delhi Police produced gangster Lawrence bishnoi in Patiala house court Punjab police too appeal for remand ann Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस करेगी गिरफ्तार, दिल्ली कोर्ट ने दी इजाजत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/b5d7877bbff6eb08898baeb44ad57216_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidhu Moose wala Murder Case: दिल्ली की अदालत (Delhi Court) ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) को लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी (Arrest) की इजाजत दे दी है. वहीं ट्रांजिट रिमांड पर कोर्ट ने कहा है कि पंजाब पुलिस जरूरी दस्तावेज कोर्ट में पेश करे उसके बाद याचिका पर विचार करेंगे. इससे पहले दिल्ली पुलिस (Delh Police) ने आज गैंगस्टर (Gangster) लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश किया. तो वहीं पंजाब पुलिस (Punjab Police) की ट्रांजिट रिमांड (Transits Remand) वाली याचिका पर कोर्ट में बहस पूरी होने के बाद बिश्नोई की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. उधर कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि जिस मामले में हम पूछताछ कर रहे है उस मामले में हमे कुछ खास नहीं पता चला है इसलिए हमे कस्टडी (Custody) चाहिए. तो वहीं पंजाब पुलिस ने भी कोर्ट में बिश्नोई की रिमांड (Bishnoi Remand) की मांग की. पंजाब पुलिस के एडवोकेट (Punjab Police Advocate) जनरल ने लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की पंजाब पुलिस ने सिद्धू मुसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्या का जिक्र किया.
पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि इस वीडियो में एक मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है. बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उसने हत्या की है. इस पर कोर्ट ने पूछा कि क्या उसने खुद स्वीकार किया है? इस पर वकील ने कहा कि उसने खुद कहा है की गोल्डी बरार के साथ मिल कर हत्या करवाई है.
पंजाब पुलिस ने भी की ट्रांजिट रिमांड की मांग
पंजाब पुलिस ने बिश्नोई, गोल्डी बरार को तमाम संगीन मामलों में शामिल बताते हुए ट्रांजिट रिमांड की मांग की. 16 पुलिस कर्मियों की पंजाब पुलिस की टीम दिल्ली आई, जिसमें सीनियर ऑफिसर भी शामिल थे. पंजाब पुलिस के वकील ने कोर्ट में कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने ही हत्या करवाई है. वहीं दिल्ली पुलिस ने भी यही कहा है जो भी लोग लॉरेंस और गोल्डी के करीबी है वो इसमें अलग-अलग लेवल पर शामिल हैं. ये ऑर्गनाइज और प्लांड मर्डर है. इस हत्या को विक्रमजीत सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया है.
लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने ट्रांजिट रिमांड का किया विरोध
वहीं बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के वकील विशाल चोपड़ा (Vishal Chopra) ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) की मांग का विरोध किया, बिश्नोई को पंजाब में जान का खतरा (Death Threat) बताया. वकील ने कहा अगर लारेंस को पंजाब ले जाया गया तो उसका फेक एनकाउंटर (Fake Ancounter) भी हों सकता है. विशाल चोपड़ा ने कोर्ट में कहा कि दिल्ली की मकोका कोर्ट (Macoca Court) का ट्रायल पेंडिंग है, वहां भी जान का खतरा का अंदेशा जता चुके हैं. एडवोकेट चोपड़ा ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के स्टे का हवाला दिया जो बिश्नोई को पंजाब ले जाने पर लगा है. इस पर पंजाब पुलिस (Punjab Police) के वकील ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा की अगर कोर्ट लारेंस बिश्नोई की कस्टडी पंजाब पुलिस को दी जाती है तो पंजाब पुलिस सुरक्षा (Security) की पूरी जिम्मेदारी लेगी. जिसमे में पंजाब पुलिस के लगभग 50 पुलिस कर्मी, दो बुलेट प्रूफ गाड़ी (Bullet Proof Vehicle) होगी, 12 गाड़िया रास्ते में चलेगी जो रूट क्लियर करेगी. सभी रुट की विडीयोग्राफी (Videography) की जाएगी. पंजाब पुलिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पूरे आदेश का पालन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: UP Crime News: सपा विधायक महबूब अली को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)