1. दिल्ली में पुलिसकर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी है. वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को मनाने की कई कोशिशें की लेकिन पुलिसकर्मी अपनी मांगों पर अड़े रहे. पुलिसकर्मी तीस हजारी कोर्ट और साकेत कोर्ट में वकीलों द्वारा की गई मारपीट को लेकर गुस्से में हैं. उनका कहना है कि आरोपी वकील के खिलाफ कार्रवाई हो. इस बीच गृह सचिव ने गृहमंत्री अमित शाह को हालात की जानकारी दी. वहीं उपराज्यपाल अनिल बैजल ने वकीलों के साथ झड़प के बाद पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन से पैदा हुयी स्थिति की समीक्षा की. https://bit.ly/34ybLU1


2. बीजेपी के सीनियर नेताओं ने आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और राज्य की मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा की. सरकार के गठन को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है और शिवसेना अपने तेवर बदलने के लिए तैयार नहीं है. फडणवीस से मुलाकात के बाद वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि हम लोग शिवसेना का इंतजार करेंगे. सरकार सिर्फ हमारी ही बनेगी और देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे. https://bit.ly/2CfYzXQ


3. सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर फैसला आने से पहले फैजाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पर नजर रखने के लिए 16 हजार स्वयंसेवियों को तैनात किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर जब आदेश आयेगा, उस समय शांति कायम रखने के लिए जिले के 1,600 स्थानों पर भी इतनी ही संख्या में स्वयंसेवियों को रखा गया है. https://bit.ly/33etuzD


4. कोलकाता में आज पांचवें इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF 2019) का आगाज हुआ. फेस्टिवल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी की उन्नति के बिना कोई देश प्रगति नहीं कर सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने चंद्रयान 2 पर बहुत मेहनत की थी और इससे बहुत उम्मीदें पैदा हुई थीं. सब कुछ योजना के अनुसार नहीं हुआ, फिर भी यह मिशन सफल था. https://bit.ly/34uExoy


5. उत्तर प्रदेश विद्युत निगम के कर्मचारियों की भविष्य निधि का करीब 2600 करोड़ रुपये संकट का सामना कर रही डीएचएफएल में निवेश किए जाने का खुलासा हुआ है. इसे लेकर विपक्षी पार्टियां योगी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भविष्यनिधि का गलत तरीके से निवेश कराए जाने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि इस घोटाले के लिए सिर्फ बीजेपी सरकार ही जिम्मेदार है और इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए. https://bit.ly/34uFux8


1988 में उस दिन ऐसा क्या घटा था जो आज 31 साल बाद दिल्ली के पुलिसवाले किरण बेदी को याद कर रहे हैं? https://bit.ly/2JMrCGH


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.