मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में केजरीवाल से कैमरे के सामने पूछताछ
20 फरवरी को मुख्य सचिव ने आरोप लगाया था कि आप के दो विधायकों अमानातुल्ला खान और प्रकाश जारवाल ने मुख्यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट की.
नई दिल्ली: मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट मामले में पूछताछ के लिए आज दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची. पुलिस वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कैमरा भी साथ लाई. दरअसल कल केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को एक चिट्ठी लिखकर पूछताछ के लिए अपने घर बुलाया था. केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा था कि पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाए.
केजरीवाल ने चिट्ठी में क्या लिखा था? गुरुवार को दिल्ली पुलिस को भेजी चिट्ठी में केजरीवाल ने लिखा, ''मैं चाहता हूं कि पूछताछ के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिग हो. अगर आपको कोई आपत्ति है, तो मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूं कि आप अपने तरफ से वीडियो रिकार्डिग की व्यवस्था कर लें."
क्या है पूरा मामला? दिल्ली के मुख्य सचिव अशु प्रकाश ने 20 फरवरी को आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के दो विधायकों अमानातुल्ला खान और प्रकाश जारवाल ने मुख्यमंत्री आवास में केजरीवाल की उपस्थिति में उनके साथ मारपीट की.
विधायक अमानातुल्ला खान और प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार भी किया गया था, बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई. इस मामले में पुलिस 19 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास में उपस्थित आप के 11 विधायकों से अब तक पूछताछ कर चुकी है.