दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पिछले हफ्ते रोहिणी कोर्ट रूम में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या मामले में बुधवार को जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया से पूछताछ की. मंडोली जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया को जितेंद्र गोगी की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है. पुलिस को शक है कि हत्या की साजिश कथित तौर पर जेल के अंदर ही रची गई थी.
शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ताजपुरिया इंटरनेट कॉलिंग के जरिए अपने सहयोगियों के संपर्क में था और उन्हें निर्देश दे रहा था कि योजना पर कैसे अमल करना है. शुक्रवार को दो हमलावर राहुल त्यागी और जगदीप वकीलों की ड्रेस में रोहिणी कोर्ट में घुसे और गैंगस्टर गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि बाद में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वे भी मारे गए.
हाईकोर्ट ने कहा कि जिला अदालतों की सुरक्षा का मुद्दा अत्यावश्यक
दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की जिला अदालतों में सुरक्षा का मुद्दा 'अत्यावश्यक' है क्योंकि वकील भी इन घटनाओं में शिकार बन सकते हैं. हाईकोर्ट ने भीड़भाड़ वाले रोहिणी कोर्ट रूम में हुई गोलीबारी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में जिला अदालतों में पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग वाली याचिका पर मंगलवार को पुलिस को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.
जस्टिस रेखा पल्ली की एकल पीठ ने दिल्ली पुलिस और ‘दिल्ली बार काउंसिल’ को मंगलवार को नोटिस जारी किया और पांच दिन के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. यह याचिका महिला वकील की ओर से दायर की गई है.
ये भी पढ़ें-
भारतीय सेना को मिलेंगे 25 स्वदेशी 'एएलएच-मार्क 3' हेलीकॉप्टर, रक्षा मंत्रालय ने खरीद को दी मंजूरी