पहलवानों के मामले में एक्शन, बृजभूषण सिंह के यूपी वाले घर पहुंची SIT, परिवार समेत 12 के बयान दर्ज
Brij Bhushan Singh: दिल्ली पुलिस पहले भी इस मामले को लेकर गोंडा में लोगों के बयान रिकॉर्ड कर चुकी है. वह देश के साथ विदेश में भी कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान सांसद पर लगे आरोपों की जांच कर रही है.
Brij Bhushan Singh: बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले लंबे समय से पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. यौन उत्पीड़न और तमाम तरह के आरोपों के बाद उनके खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई. जिसे लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान धरने पर बैठे हैं. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस की एसआईटी यूपी पहुंच चुकी है. महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले की जांच कर रही एसआईटी गोंडा में सांसद बृजभूषण सिंह के पैतृक निवास पहुंची, जहां कई लोगों के बयान दर्ज किए गए.
लोगों के बयान किए दर्ज
दिल्ली पुलिस की टीम बृजभूषण शरण के पैतृक निवास विश्नोहरपुर पहुंची और यहां 12 लोगों के बयान लिए गए, इनमें सांसद के करीबी, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. जांच टीम ने गोंडा से कुछ लोगों के नाम-पते, मोबाइल नंबर के अलावा पहचान पत्र भी साक्ष्य के तौर पर जुटाए हैं. जिसके बाद इस मामले में आगे कार्रवाई हो सकती है.
आरोपों की जांच कर रही पुलिस
दिल्ली पुलिस एसआईटी पहले भी इस मामले को लेकर गोंडा में लोगों के बयान रिकॉर्ड कर चुकी है. वह देश के साथ विदेश में भी कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान बीजेपी सांसद पर लगे आरोपों की जांच कर रही है. पिछले लंबे समय से दिल्ली पुलिस की ये जांच जारी है. हालांकि पहलवान लगातार सवाल उठा रहे हैं कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद अब तक बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई. वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है.
कैसे दर्ज हुई थी एफआईआर
महिला पहलवानों की तरफ से इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन काफी वक्त तक पुलिस ने एफआईआर ही दर्ज नहीं की. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और तुरंत एफआईआर दर्ज हो गई. दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इस मामले में आरोपी सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बीजेपी सांसद के खिलाफ पॉक्सो समेत तमाम धाराओं में मामला दर्ज हुआ, हालांकि गिरफ्तारी नहीं हुई.