होली और शब-ए-बारात पर दिल्ली पुलिस मुस्तैद, हुड़दंगियों और बाइकर्स के स्टंट पर लगाम लगाने के लिए कसी कमर
राजधानी दिल्ली की बात करें तो सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में शहर का सबसे बड़ा कब्रिस्तान है, जो आईटीओ के नज़दीक स्थित है. यही वजह है कि यहाँ पर बड़ी संख्या में लोग अपने बुजुर्गों की कब्र पर इबादत के लिए आते है.
आज जहां होली का त्यौहार है तो वहीं शबे बरात भी है. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए हुए हैं. जहां एक ओर दिल्ली पुलिस सुबह के समय होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर रोकथाम लगाने के लिए कमर कसे हुए है तो वहीं दूसरी ओर शबे बरात के चलते रात के समय बाइकर्स का उत्पात न हो इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जगह जगह पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है बल्कि बैरिकेडिंग कर बाइकर्स पर लगाम कसने की भी तैयारी है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का कहना है कि दिल्ली पुलिस पूरे दिन मुस्तैदी से तैनात रहेगी और राजधानी दिल्ली में शांति और सौहार्द कायम रहे इसके लिए तत्परता से काम करेगी.
नाईट विज़न ड्रोन से रखी जायेगी नज़र
राजधानी दिल्ली की बात करें तो सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में शहर का सबसे बड़ा कब्रिस्तान है, जो आईटीओ के नज़दीक स्थित है. यही वजह है कि यहाँ पर बड़ी संख्या में लोग अपने बुजुर्गों की कब्र पर इबादत के लिए आते हैं. शबे बरात में इस बार दिल्ली पुलिस ने दो नाईट विज़न तकनीक वाले ड्रोन भी डिप्लॉय किये हैं.
क्या कहना है सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता चौहान का
डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि होलिका दहन के साथ ही पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. मेरे साथ तमाम एसीपी भी इलाके में मौजूद रहेंगे. पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था की है. 17 बड़ी पिकेट्स लगाई गयी हैं. जगह जगह पुलिस की तैनाती की गई है.
सिर्फ मध्य जिले की बात करें तो लगभग 50 इंस्पेक्टर सुरक्षा में तैनात किए गए है. बाहर से यानी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस(अर्द्धसैनिक बल) फ़ोर्स भी मंगवाई गयी है. बीते कुछ सालों में देखा गया है कि कुछ बाइकर्स इबादत के इस पर्व पर हुडंग मचाते है.
इसके मद्देनजर न केवल पुलिस बल्कि मौजिज लोगों जैसे शाही इमाम आदि की तरफ से भीअपील भी की गई है कि कोई भी किसी भी प्रकार का हुड़दंग आदि न मचाये और न ही कोई ऐसा काम करे जिसकी वजह से माहौल खराब हो. जुमे की नमाज के दौरान भी अपील की जाएगी.
नई दिल्ली की तरफ नही जा सकेंगे हुड़दंगी
डीसीपी, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट का कहना है कि देखा गया है कि बड़ी संख्या में लोग नार्थ ईस्ट जिले की तरफ से मध्य जिला में आते हैं. रात के समय बाइकर्स बड़ी संख्या में नई दिल्ली जिला की तरफ जाते हैं. हमारा प्रयास रहेगा कि हुड़दंग मचाने वाले बाइकर्स को नई दिल्ली की तरफ न जाने दिया जाए.
डीसीपी श्वेता चौहान ने ये अपील भी की है कि लोग आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाएं. ट्रैफिक नियमों का पालन करें. अपनी सुरक्षा को ध्यान रखें और किसी भी तरह की अनहोनी से बचें. कोई भी व्यक्ति अगर कानून से खिलवाड़ करता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा. स्टंट बाज के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ट्रैफिक पुलिस भी है तैनात
हुड़दंगियों और बाइकर्स पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भी होली के मद्देनजर व्यापक इंतजाम किए हैं. तमाम बड़े चौराहों और प्रमुख सड़कों पर अपनी मौजूदगी बढ़ा दी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एक अपील भी जारी की गई है, जिसमें लोगों लोगों से कहा गया है कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं, नहीं तो वह जेल भी जा सकते हैं और साथ ही भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.