नई दिल्ली: देश भर में कोरोना का कहर बरपाया हुआ है. प्रतिदिन राज्यों से आ रहे हजारों की तादद में आंकड़े बेहद चिंता का विषय साबित हो रहे हैं. वहीं, कोरोना की रोकथाम के लिए कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है.
मास्क ना लगाने के मामले में 731 लोगों का कटा चालान
जिसके बाद, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए पुलिस ने 480 से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किए हैं. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 489 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि मास्क न लगाने पर पुलिस ने 731 चालान भी जारी किए.
हजारों की तादाद में आ रहे दिल्ली से मामले
आपको बता दें, दिल्ली में प्रतिदिन हजारों की तादाद में कोरोना के नए मामले दर्ज हो रहे हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के जरिए गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 7437 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस महामारी की चपेट में आकर 24 लोगों ने अपनी जान गवांई है. इससे पहले बुधवार को 5506 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे.
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 13,057,863 हुआ
वहीं, बात अगर पूरे देश के आंकड़ों की करें तो अब तक कोरोना से 1 करोड़ 30 लाख 57 हजार 863 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी की चपेट में आकर 1 लाख 67 हजार 694 लोगों ने अपनी जान गवांई है.
यह भी पढ़ें.