Farmer Protest: मंगलवार को हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 7 एफआईआर
मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकालने का फैसला किया था. इस परेड के दौरान ही लालकिले और आईटीओ पर किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच टकराव देखने को मिला.
![Farmer Protest: मंगलवार को हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 7 एफआईआर Delhi Police registered 7 FIR in Tuesday violence with farmers groups Farmer Protest: मंगलवार को हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 7 एफआईआर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/27010248/Farmers-Protest-Clash-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली पुलिस और कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के बीच लालकिले और आईटीओ पर टकराव देखने को मिला. दिल्ली पुलिस ने किसानों की ट्रैक्टर परेड के मामले में सात एफआईआर दर्ज की गई हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है.
दिल्ली पुलिस ने पहले ट्रैक्टर परेड के मामले में तीन एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ''पूर्वी जिले में तीन एफआईआर दर्ज की गयी है. द्वारका में तीन और शाहदरा जिले में एक मामला दर्ज किया गया है.''
उन्होंने बताया कि और प्राथमिकी दर्ज होने के आसार हैं. इससे पहले दिन में, तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसानों ने पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया और पुलिस के साथ झड़प की, वाहनों में तोड़ फोड़ की और लाल किले पर धार्मिक झंडे फहरा दिये.
पुलिस के 86 जवान चोटिल हुए
पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि इस हिंसा में पुलिस के 86 जवान चोटिल हो गये हैं. हिंसा स्थल पर एक प्रदर्शनकारी का ट्रैक्टर पलट गया जिससे उसकी मौत हो गयी. बयान में कहा गया है कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था. प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड के संबंध में मोर्चा के साथ दिल्ली पुलिस की कई दौर की बैठक हुयी थी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मंगलवार को सुबह करीब 8:30 बजे छह हजार से सात हजार ट्रैक्टर सिंघू सीमा पर एकत्र हुए. पहले से निर्धारित रास्तों पर जाने के बदले उन्होंने मध्य दिल्ली की ओर जाने पर जोर दिया. बार बार आग्रह के बावजूद निहंगों की अगुवाई में किसानों ने पुलिस पर हमला किया और पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया. गाजीपुर एवं टीकरी सीमा से भी इसी तरह की घटना की खबरें हैं.
Farmer Protest: झंडे को लेकर छिड़े विवाद पर दीप सिद्धू की सफाई, बोले- तिरंगा नहीं हटाया गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)