कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी मामले पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, NCW की शिकायत पर FIR
Captain Anshuman Singh: कीर्ति चक्र विजेता कैप्टन अंशुमान सिंह की विधवा पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. इस मामले पर NCW स्वत ही संज्ञान लिया था.
Captain Anshuman Singh: उत्तर प्रदेश के देवरिया के शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह को हाल में ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था. उनका ये सम्मान लेने के लिए कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी गई थी.
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने उनकी फोटो पर एक अभद्र टिप्पणी की थी. इसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने दिल्ली पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा था. इस पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने दर्ज की फिर
कीर्ति चक्र विजेता कैप्टन अंशुमान सिंह की विधवा पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने एफआईआर दर्ज की है. हाल में ही एनसीडब्ल्यू ने स्वतः संज्ञान लिया था और दिल्ली पुलिस से समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें कि 5 जुलाई को स्मृति सिंह ने अपने दिवंगत पति कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत प्रदान किया गया कीर्ति चक्र सम्मान प्राप्त किया था.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, सोशल मीडिया पर यूजर ने उनकी फोटो पर अभद्र टिप्पणी की थी. यूजर का नाम सोशल मीडिया पर अहमद था. यूजर की पहचान की पुष्टि की जा रही है. ये टिप्पणी उनकी राष्ट्रपति भवन में स्मृति द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने की फोटो पर की गई थी. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाया था और कार्रवाई की मांग की थी.
जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया था और कार्रवाई की मांग उठाई थी. जानकारी के अनुसार, इस मामले में बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. ये भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 79 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 का उल्लंघन है.