Delhi Crime: दिवाली पर मुस्लिम दुकानदार को धमकाने का वीडियो वायरल, अब दिल्ली पुलिस ने उठाया ये कदम
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के संत नगर इलाके में एक शख्स दिवाली के दिन बिरयानी की दुकान खोलने पर कथित रूप से एक मुस्लिम दुकानदार को धमकाते नजर आया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है, जिसमें एक शख्स को यहां संत नगर इलाके में दिवाली के दिन बिरयानी की दुकान खोलने पर कथित रूप से एक मुस्लिम दुकानदार को धमकाते हुए सुना जा सकता है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है.
पुलिस के मुताबिक, वीडियो में आरोपी खुद को दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल का सदस्य नरेश कुमार सूर्यवंशी बता रहा है. उसे संत नगर स्थित दुकान के कर्मचारियों से यह कहते सुना जा सकता है कि यह एक हिंदू क्षेत्र है. पुलिस के मुताबिक, वीडियो में सूर्यवंशी को दुकान के लोगों को यह चेतावनी देते हुए सुना गया कि किसी त्योहार पर दुकान नहीं खोलें.
पुलिस ने बताया कि इसके बाद दुकान मालिक ने दुकान बंद कर दी. उन्होंने बताया कि यह वीडियो गुरुवार की रात 9 बजे के करीब रिकॉर्ड कर बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तथ्यों का सत्यापन करने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए के तहत बुराड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया.
वहीं, दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दिवाली की रात आधे घंटे के अंदर मामूली विवाद में दो अलग-अलग मामलों में हत्याएं हो गईं. पुलिस ने एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दूसरे मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
Ahmednagar District Hospital Fire: अहमदनगर जिला अस्पताल में लगी भीषण आग, अबतक 10 लोगों की मौत