दिल्ली: जामिया नगर हिंसा मामले में पूर्व कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR दर्ज
कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान का नाम भी इस एफआईआर में दर्ज है.
नई दिल्ली: जामिया नगर हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है. इसमें पहली FIR दिल्ली के जामिया नगर थाने में दर्ज की गई जबकि दूसरी एफआईआर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज है.
जामिया नगर थाने में दर्ज FIR में चंदन कुमार, (AISA) ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट विंग के सदस्य कासिम उस्मानी(CYSS) और स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन (SIO) के सदस्य आसिफ तन्हा का नाम भी लिखा हुआ है. ये तीनों जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. इस एफआईआर में कांग्रेस के पूर्व एमएलए आसिफ मोहम्मद खान, आशु खान ( लोकल पॉलिटिशियन), मुस्तफा( लोकल पॉलिटिशियन) और हैदर( लोकल पॉलिटिशियन) के भी नाम शामिल है.
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में भी एफआईआर दर्ज की गई है. यहां भी आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट विंग सीवाईएसएस के सदस्य कासिम उस्मानी, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्य चंदन कुमार और स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिाया के सदस्य आसिफ तन्हा का नाम लिखा हुआ है. ये तीनों जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र हैं. इनके अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान का नाम भी इस एफआईआर में दर्ज है. वहीं, तीन अन्य स्थानीय नेता आशु खान, मुस्तफा और हैदर का भी नाम लिखा गया है. हालांकि अभी तक पुलिस ने दर्ज दोनों FIR में कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी की है. ये सभी जामिया इलाके के लोकल नागरिक है. जिनमें से 3 अपराधी घोषित हैं. एफआईआर में दर्ज किसी भी जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के छात्र या फिर नेताओं की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एफआईआर में दर्ज कांग्रेस के पूर्व एमएलए आसिफ खान का कहना है कि वह बुधवार दोपहर 2:00 बजे जामिया नगर थाने में अपनी गिरफ्तारी देंगे.
ये भी पढ़ें-
सीलमपुर हिंसा: ड्राइवर को थी बस पर हमले की आशंका, अपनी सूझ बूझ से स्कूली बच्चे को बचाया