दिल्ली: त्योहारों के पूर्व दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है. जिन अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल किया गया है उनमें संयुक्त आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त और पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी शामिल हैं. कुल मिलाकर 13 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. ट्रांसफर किए गए अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपना नया कार्यभार संभालने को कहा गया है.
दिल्ली पुलिस के आदेश के मुताबिक दिल्ली के उत्तरी रेंज के संयुक्त आयुक्त का कार्यभार संभाल रहे मनीष गोयल को संयुक्त आयुक्त ट्रैफिक के पद पर भेजा गया है. उनकी जगह पर पांडिचेरी से वापस दिल्ली लौटे एस एस यादव को तैनाती दी गई है. दादरा नगर हवेली से वापस दिल्ली लौटे अतिरिक्त आयुक्त ऋषि पाल को अतिरिक्त आयुक्त प्रशिक्षण बनाया गया है.
जबकि शिवेश सिंह को अतिरिक्त आयुक्त अपराध शाखा बनाया गया है. दक्षिण पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्य को डीसीपी सुरक्षा के पद पर भेजा गया है. जबकि दक्षिण पश्चिम जिले में ही तैनात अतिरिक्त उपायुक्त प्रथम इंगित प्रताप सिंह को दक्षिण पश्चिम जिले का डीसीपी बनाया गया है. अंडमान निकोबार से वापस आई उषा रंगानी को डीसीपी पीसीआर का प्रभार दिया गया है.
डीसीपी यातायात का कार्यभार संभाल रही उठ जिता गोयल को डीसीपी अपराध शाखा बनाया गया है. इसी तरह अरुणाचल प्रदेश से वापस दिल्ली आए चार अधिकारियों संजय कुमार सेन को अतिरिक्त उपायुक्त प्रथम शाहदरा जिला और जी एस सिद्धू को अतिरिक्त उपायुक्त उत्तर पश्चिम जिला विकास कुमार को फर्स्ट बटालियन और प्रशांत को डीसीपी ट्रैफिक के पद पर भेजा गया है.
इसी प्रकार मिजोरम से आए अमित कुमार को अतिरिक्त उपायुक्त प्रथम दक्षिण पश्चिम जिला के पद पर भेजा गया है.
यह भी पढ़ें.
कोरोना अपडेट: देश में फिर 50 हजार से ज्यादा आए संक्रमित मामले, एक्टिव केस घटकर 7 लाख 40 हजार हुए
चीन के जासूसी कांड पर बड़ा खुलासा, PMO के अलावा दलाई लामा और सुरक्षा उपकरण भी निशाने पर थे