Delhi Police Reshuffle: दिल्ली पुलिस में बड़े पदों पर भारी फेरबदल किया गया है. चंडीगढ़ पुलिस महानिदेशक पद से वापस दिल्ली पुलिस में लौटे स्पेशल कमिश्नर संजय बेनीवाल को मीडिया प्रमुख बनाया गया है. इस फेरबदल के तहत कुल 32 वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. साथ ही विवाद में आए दो संयुक्त आयुक्तों को भी उनकी रेंज से हटा दिया गया है. इस लिस्ट के तहत दो अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है, जबकि दो अधिकारियों को रेंज का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है.


सरकार गृह विभाग के उप सचिव द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक चंडीगढ़ से वापस दिल्ली पुलिस में लौटे विशेष आयुक्त संजय बेनीवाल को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. पुलिस की केंद्रीय रेंज में तैनात संयुक्त आयुक्त नरेंद्र सिंह बुंदेला का तबादला कानूनी शाखा में कर दिया गया है जबकि दिल्ली पुलिस की उत्तरी रेंज में तैनात संयुक्त आयुक्त एसएस यादव का तबादला संयुक्त आयुक्त ऑपरेशन के पद पर कर दिया गया है. पिछले दिनों यह दोनों अधिकारी विवादों के घेरे में आए थे. माना जा रहा है कि इसी के चलते इन दोनों का स्थानांतरण रेंज से हटाकर अन्यत्र कर दिया गया.


सरकार के गृह मंत्रालयों के आदेशों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की यातायात शाखा में तैनात संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी को दक्षिणी रेंज का संयुक्त आयुक्त बनाया गया है, जबकि राष्ट्रपति भवन में तैनात मनीष कुमार अग्रवाल को राष्ट्रपति भवन से संयुक्त आयुक्त यातायात बनाया गया है. संयुक्त आयुक्त साइबर सेल प्रेमनाथ को तकनीक एवं साईं पैड शाखा में भेजा गया है. संयुक्त आयुक्त प्रोविजन एंड लाइन तुषार ताबा को दिल्ली पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन का महा प्रबंधक बनाया गया है. यातायात में तैनात संयुक्त आयुक्त संजय कुमार को इसी पद पर राष्ट्रपति भवन भेजा गया है. केंद्रीय पीसीआर में तैनात एडिशनल सीपी मीनू बंसल को पद के अलावा उत्तरी रेंज का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है. यातायात में तैनात अतिरिक्त आयुक्त सुमन गोयल को उनके कार्यभार के अलावा केंद्रीय रेंज का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.


लाइसेंसिंग में तैनात अतिरिक्त आयुक्त एके सिंह को यातायात में भेजा गया है. ट्रेनिंग में तैनात अतिरिक्त आयुक्त परवेज अहमद को अतिरिक्त आयुक्त प्रोविजन एंड लाइंस के पद पर, पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त आयुक्त दीपक पुरोहित को सुरक्षा में भेजा गया है. पुलिस ट्रेनिंग स्कूल झरोदा कलां के प्रिंसिपल मिची पाकू को अतिरिक्त आयुक्त सशस्त्र पुलिस पद पर भेजा गया है. महिला शाखा में तैनात एबी देशपांडे को अतिरिक्त आयुक्त पुलिस मुख्यालय बनाया गया है. एंटी करप्शन ब्रांच में तैनात अतिरिक्त आयुक्त ऋषि पाल को दिल्ली पुलिस एकेडमी का संयुक्त निदेशक बनाया गया है, जबकि प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे महेश चंद्र भारद्वाज को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा का अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है.


योजना एवं कार्यान्वयन शाखा में तैनात अतिरिक्त आयुक्त धीरज कुमार को अपराध शाखा का अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है. लीगल सेल में तैनात डीसीपी राजेश देव को अपराध शाखा भेजा गया है. डीसीपी रेलवे के पद पर तैनात हरेंद्र कुमार सिंह को उनके कार्यभार के अलावा लीगल सेल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात डीसीपी विक्रम पोरवाल को डीसीपी सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी के पद पर जबकि डीसीपी सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी के पद पर तैनात कुमार ज्ञानेश को डिप्टी डायरेक्टर दिल्ली पुलिस एकेडमी के पद पर भेजा गया है. यातायात में तैनात डीसीपी एसके गौतम को डीसीपी संचार के पद पर भेजा गया है, जबकि ऑपरेशन और संचार शाखा में तैनात डीसीपी एसके सिंह को डीसीपी यातायात आधुनिकीकरण के पद पर भेजा गया है. उत्तर पश्चिम जिले में अतिरिक्त उपायुक्त प्रथम के पद पर तैनात जीएस सिद्धू को डीसीपी लाइसेंसिंग मनाया गया है.


रोहिणी जिले में अतिरिक्त उपायुक्त द्वितीय पद पर तैनात कृष्ण कुमार को उत्तर पश्चिम जिले में अतिरिक्त उपायुक्त प्रथम मनाया गया है. जबकि मॉडल टाउन के एसीपी रविकांत को रोहिणी जिले का अतिरिक्त उपायुक्त द्वितीय बनाया गया है. आउटर नॉर्थ इलाके में तैनात अतिरिक्त उपायुक्त द्वितीय धीरेंद्र प्रताप सिंह को दिल्ली पुलिस अकैडमी का डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है जबकि एसीपी कोतवाली उमाशंकर को आउटर नॉर्थ जिले का अतिरिक्त उपायुक्त द्वितीय बनाया गया है. पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसीपी तनु शर्मा को वहीं पर अतिरिक्त उपायुक्त पद पर तैनात किया गया है.



Lakhimpur Violence: CJI की यूपी सरकार को फटकार, पूछा- ये क्या रवैया है? हम आपकी कार्रवाई से संतुष्ट नहीं


मनोहर लाल खट्टर ने किसानों पर ‘जैसे को तैसा’ वाले बयान पर जताया खेद, कहा- भंग न हो शांति