दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एएसआई के बेटे की गोली मारकर हत्या, कार में सवार थे बदमाश
दिल्ली पुलिस के मुताबिक नितिन दलाल की कार सवार बदमाशों ने हत्या कर दी. नितिन के पिता रिटायर्ड एएसआई हैं और बड़े भाई नीरज का प्रॉपर्टी का बिज़नेस है.
नई दिल्ली: दिल्ली के अमन विहार इलाके में गुरुवार रात सेंट्रो सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी . दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम नितिन दलाल था जो कि दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एएसआई सुरेश दलाल का बेटा है.
पुलिस के मुताबिक नितिन दलाल अपने भाई की गाड़ी से घर से निकला था. तभी बदमाशों ने पीछा करके उसे गोलियों से भून दिया. शुरुआती जांच में पुलिस को लगता है कि बदमाशों का निशाना नितिन दलाल नहीं बल्कि उसका बड़ा भाई नीरज दलाल था. क्योंकि जिस गाड़ी को नितिन चला रहा था वह गाड़ी उसके भाई की थी. शुरुआती जांच में पुलिस को लगता है बदमाशों ने नितिन को नीरज समझकर उसकी हत्या कर दी.
प्रोपर्टी के चलते की हो सकती है ये हत्या दिल्ली पुलिस के मुताबिक नितिन के बड़े भाई नीरज का प्रॉपर्टी का बिज़नेस है और ये हत्या प्रॉपर्टी विवाद या फिर कोई पुरानी रंजिश के चलते अंजाम भी दी हो सकती है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है. साथ ही नितिंन के बड़े भाई नीरज से भी पूछताछ कर रही है.
दिल्ली में बदमाश बेख़ौफ़ और पुलिस बेबस दिल्ली में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है हत्या लूट डकैती और एक्सटॉर्शन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन के बाद तो स्ट्रीट क्राइम तेजी से बढ़ा है.
Kanpur Encounter: यूपी एडीजी ला एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा- पुलिस की तरफ से हुई बड़ी चूक