नई दिल्ली: जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों को भड़काने के लिए लोगों को सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में कथित तौर पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या आप्रवासियों को शामिल करने के लिए कहा था. पुलिस ने उसके खिलाफ दायर पूरक आरोप पत्र में एक सुरक्षित गवाह को उद्धृत करते हुए यह आरोप लगाया.
बांग्लादेशी और रोहिंग्या आप्रवासियों को लाने के लिए कहा था खालिद ने- गवाह
आरोपपत्र में आगे आरोप लगाया गया कि 2019 में खालिद और सह-अभियुक्त शार्जील इमाम ने यह निर्णय लिया कि मस्जिदों को विरोध शुरू करने का केंद्र बिंदु होना चाहिए. चक्का जाम के लिए इमामों की सेवाओं का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. सुरक्षित गवाहों में से एक के बयान के अनुसार, जो आरोप पत्र का हिस्सा है, खालिद ने कथित तौर पर दंगों को भड़काने के लिए सीएए के विरोध प्रदर्शनों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या आप्रवासियों को लाने के लिए कहा था.
पुलिस ने पूरक आरोप पत्र में कहा कि भारत सरकार के लिए फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में सांप्रदायिक दंगे होने की घटना से अधिक अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी की स्थिति कुछ नहीं हो सकती थी.
यह भी पढ़ें.
सावधान: राजधानी दिल्ली में कहर बन कर टूट रहा कोरोना, शवों के लिए कब्रगाह में नहीं बची जगह
यूपी: लखनऊ पुलिस कमिश्नर ऑफिस में तैनात 11 कर्मी जबरन रिटायर किये गये, नहीं कर पा रहे थे परफॉर्म