नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद गौतम गंभीर से फैबिफ्लू दवा के वितरण को लेकर जवाब मांगा. इस पर पूर्वी दिल्ली से सांसद गंभीर ने कहा कि हमने सारी जानकारियां दे ही हैं. दिल्ली और दिल्ली के लोगों की हमेशा सेवा करते रहेंगे.
गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा, “विपक्ष को उचित प्रक्रिया का बेवजह राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. दिल्ली पुलिस ने हमसे जवाब मांगा है और हमने सभी डीटेल दिए. मैं अपनी पूरी क्षमता से हमेशा दिल्ली और उसके लोगों की सेवा करता रहूंगा.”
बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी से पूछताछ की. क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के दफ्तर पहुंची थी. इस पर कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “मोदी जी ने राजधर्म नहीं निभाया लेकिन रेड धर्म नहीं भूले. लोगों की मदद करने वालों को परेशान करने के लिए पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं. निर्लज्जता और संवेदनहीनता का दूसरा उदाहरण नहीं मिलता. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास पर छापा मार कर मोदी जी ने शर्मनाक उदाहरण पेश किया है.”
श्रीनिवास से पूछताछ को लेकर एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली हाई कोर्ट ने कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और अन्य सामग्रियों के वितरण में शामिल नेताओं से दिल्ली पुलिस को पूछताछ करने और अपराध के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा था.
अधिकारी ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देशों की तामील करते हुए कई लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है. हाई कोर्ट ने चार मई को पुलिस को राष्ट्रीय राजधानी में नेताओं द्वारा रेमडेसिविर दवा हासिल करने और इसे कोविड-19 मरीजों को वितरित करने के मामलों की पड़ताल करने और अपराध के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कदम उठाने को कहा था.