खान मार्केट में रेस्टोरेंट में छिपाकर रखे गए थे 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर किए ज़ब्त
दिल्ली के खान मार्केट से दिल्ली पुलिस ने 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ज़ब्त किए. ये अक्सीजन कंसंट्रेटर्स मार्केट के खान चाचा रेस्टोरेंट में छिपाकर रखे गए थे, जहां पुलिस ने छापेमारी कर इन्हें अपने कब्ज़े में लिया.
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है. ऑक्सीजन की कमी की वजह से अब तक कई मरीज़ अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन इस आपदा की घड़ी में भी कुछ लोग मौके का फायदा उठाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं. आज दिल्ली के खान मार्केट से दिल्ली पुलिस ने 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ज़ब्त किए. ये अक्सीजन कंसंट्रेटर्स मार्केट के खान चाचा रेस्टोरेंट में छिपाकर रखे गए थे, जहां पुलिस ने छापेमारी कर इन्हें अपने कब्ज़े में लिया.
#WATCH Delhi Police seizes 96 oxygen concentrators from Khan Chacha restaurant in Khan Market
— ANI (@ANI) May 7, 2021
(Source: Delhi Police) pic.twitter.com/odWPtvQJrz
इससे पहले बीते रोज़ दिल्ली पुलिस ने एक रेस्टोरेंट और साउथ दिल्ली के फार्महाउस पर छापेमारी कर 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बरामद किए. पुलिस के मुताबिक इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाज़ी की जा रही थी और इन्हें ज़रूरतमंद लोगों को साढ़े तीन गुना दामों पर बेचा जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि ये लोग चीन से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इमोर्ट कर रहे थे और एक ऑनलाइन पोर्टल बना कर महंगे दामों पर आम जनता को बेच रहे थे. पुलिस के मुताबिक 20 से 25 हजार कीमत के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को 70 हजार में बेचा जा रहा था.
पुलिस के मुताबिक अब रेस्टोरेंट के मालिक और बाकी स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है. जांच में सामने आया है कि ये गैंग अब तक 50 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेच चुके है. जब्त किए गए 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को अब पुलिस सरकार से बात कर के जरूरत मंद लोगों को पहुंचाने का प्रयास कर रही है.
BIGGEST HAUL |
— #DilKiPolice Delhi Police (@DelhiPolice) May 6, 2021
419 #OxygenConcentrators seized by @DCPSouthDelhi #DelhiPolice PS Lodhi cly team from restaurant & bar Nege Ju and a south delhi farmhouse in raid on #hoarding #blackmarketing Were criminally profiteering by selling at 3 & half time rates to needy ppl. 4 arrested. pic.twitter.com/eJwDvw3fID