दिल्ली पुलिस ने Twitter को भेजा नोटिस, पॉक्सो जैसी संगीन धाराओं में दर्ज किया है मामला
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, ट्विटर से जवाब मांगा गया है कि बच्चों से जुड़े जो अश्लील कंटेट ट्विटर पर डाले गए उस पर कोई संज्ञान लिया था? अगर नहीं तो ऐसा क्यों?
नई दिल्ली: ट्विटर पर बच्चों से जुड़ी आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी कर माइक्रोब्लॉगिंग साइट से जवाब मांगा है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एनसीपीसीआर यानी राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की शिकायत पर पॉक्सो और आईटी एक्ट जैसी संगीन धाराओं में ट्विटर के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
दरअसल, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने पाया था कि ट्विटर पर बच्चों से जुड़े यौन शोषण के वीडियो मौजूद हैं, जिन्हें सोशल मीडिया के दूसरे एप पर भी शेयर किया गया था. इसके बाद एनसीपीसीआर ने ट्विटर को नोटिस जारी किया था.
ट्विटर पर आपत्तिजनक कंटेन्ट नहीं हटाने का है आरोप
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने दिल्ली पुलिस को दी अपनी शिकायत में यह बात कही है कि उनकी तरफ से ट्विटर को नोटिस दिया गया था. इसके जवाब में आयोग को गलत जानकारी दी गयी. इतना ही नहीं, इन आपत्तिजनक कंटेंट को ट्विटर की तरफ से नहीं हटाया गया था. इसके बाद एनसीपीसीआर ने दिल्ली पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करने के लिए कहा गया था. लेकिन दिल्ली की पुलिस की तरफ से मामला दर्ज ना होने पर विभाग ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के डीसीपी अनयेश राओ को समन जारी कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश होने के लिए कहा. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ पॉक्सो और आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया.
ट्विटर की बढ़ सकती है मुश्किलें
दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्हें नोटिस पर ट्विटर के जवाब का इंतजार है. दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से जवाब मांगा है कि बच्चों के चाइल्ड पॉर्नोग्राफी और बच्चों से जुड़े जो कंटेन्ट ट्विटर पर डाले गए या सर्कुलेट किए गए उस पर क्या ट्विटर ने कोई संज्ञान लिया था? क्या कार्रवाई की गई? अगर नहीं की तो क्यो नहीं की? सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही ट्विटर के अधिकारियों से पूछताछ भी दिल्ली पुलिस कर सकती है.
सुखबीर बादल ने बताया 'मिसगाइडेड मिसाइल' तो नवजोत सिद्धू बोले- गाइडेड हूं और....