Delhi Police Memes: कोई झगड़ा 'विराट' या 'गंभीर' नहीं, दिल्ली पुलिस ने KKR Vs RCB मैच पर किया ये मजेदार पोस्ट
Virat Kohli-Gautam Gambhir: बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर एक बार फिर से गौतम गंभीर और विराट कोहली का आमना-सामना हुआ. हालांकि, बाजी गंभीर की मेंटरशिप वाली केकेआर ने मारी.
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार (29 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को सात विकेट से हराया. मैच से पहले इस मुकाबले को लेकर काफी हाइप बनाई गई. इसकी वजह विराट कोहली और गौतम गंभीर रहे. वहीं, सोशल मीडिया पर अपने मजेदार मीम्स के जरिए लोगों को जागरूक करने वाली दिल्ली पुलिस ने भी इस मुकाबले को लेकर एक ट्वीट शेयर किया. इसमें विराट और गंभीर का जिक्र किया गया था.
दरअसल, पिछले साल आईपीएल मुकाबले के दौरान विराट और गंभीर के बीच टकराव देखने को मिला था. उस वक्त गौतम गंभीर लखनऊ सुपरजाएंट्स के मेंटर थे. 2013 में भी दोनों के बीच कहासुनी हो चुकी है, जब गंभीर केकेआर के कप्तान थे. ऐसे में लोगों को लग रहा था कि कहीं ऐसा ही फिर से मैदान पर न देखने को मिल जाए, क्योंकि गंभीर की टीम केकेआर एक बार फिर से विराट की आरसीबी से भिड़ रही थी. हालांकि, टकराव की जगह दोनों एक-दूसरे को गले लगाते दिखे.
दिल्ली पुलिस ने क्या ट्वीट किया?
सोशल मीडिया पर चल रहे बज के बीच दिल्ली पुलिस ने लोगों को जागरूक करने वाला एक ट्वीट किया. इसमें गंभीर और कोहली को एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होकर मुस्कुराते हुए देखा गया. एक्स पर शेयर की गई इस तस्वीर के कैप्शन में पुलिस ने लिखा, "किसी भी प्रॉब्लम में मदद के लिए 112 है तैयार." वहीं, गंभीर-कोहली की तस्वीर पर लिखा था, "झगड़ा हुआ? डायल 112 और झगड़े को शांत करवाओ! कोई झगड़ा 'विराट' या 'गंभीर' नहीं."
Kisi bhi problem mein madad ke liye 112 hai taiyaar!#RCBvKKR#IPL2024#IPL#Dial112 pic.twitter.com/TUm1ZKd416
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 29, 2024
दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट को अब तक 5 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. इसे 80 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. पुलिस ने इस पोस्ट के जरिए अपने डायल 112 सर्विस की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम किया. लोगों ने इस ट्वीट पर कई मजेदार कमेंट्स भी किए हैं.
लोगों ने क्या-क्या कमेंट्स किए?
Delhi police bhi gazab ki line nikal ke late hai 😀😀❤️
— Adnan Aaqib (@aaqib_adnan) March 29, 2024
Delhi Police toh funny hai. 😄😄
— Crypto Laser (@Cryptolaser3) March 29, 2024
दिल्ली पुलिस ❌ दिल से पुलिस ✅
— Rahul (@irahulmishra_) March 29, 2024
दिल्ली पुलिस अच्छे संदेश के साथ मौके पे चोक्का मरती हुई 😂😂 4️⃣
— Ramesh Joshi 🇮🇳 (@R_G_Joshi) March 29, 2024
— The youth (@theyouth96) March 30, 2024
RCB ka kuchh kro sir,,, par aapse koi umeed nahi hai wese 😆
— Avi🍁 (@avitrends) March 29, 2024
यह भी पढ़ें: होम टीम की जीत का सिलसिला टूटा, घर पर हारी बेंगलुरु, कोलकाता ने बुरी तरह रौंदा