Delhi Kanjhawala Accident: दिल्ली के कंझावला कांड (Kanjhawala Case) में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को जांच में पता चला है कि जिस लड़की को कुछ लोगों की कार ने टक्कर मारकर सड़क पर 12 किमी तक घसीटा था, उस लड़की के साथ स्कूटी पर उसकी सहेली भी थी. टक्कर के बाद मृतका कार में फंस गई थी. वहीं दूसरी लड़की हादसे के बाद डर कर मौके से भाग गई. हादसे में उसे भी चोटें आई. उस लड़की का बयान आज दिल्ली पुलिस (Delhi Police) दर्ज करेगी. लड़की को कुचलकर कार से घसीटने (Delhi Girl Dragged by Car) का मामला अब देशभर में चर्चा में है.


घटनास्थलों से जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं और जिस तरह से जांच में तथ्य सामने आए हैं, उसके आधार पर दिल्ली महिला आयोग की ओर से शीघ्र से शीघ्र पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई है. महिला आयोग अध्यक्ष ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि सच जल्द सामने लाया जाए.


गृह मंत्रालय को दिल्ली महिला आयोग ने भेजे यह सुझाव 
इस बीच दिल्ली महिला आयोग (Delhi women commission) ने कई अहम सुझाव गृह मंत्रालय को भेजे हैं. जिनमें एक मांग यह की गई है कि गृह मंत्रालय महिला सुरक्षा पर हाई लेवल कमिटी का गठन करे. उस कमिटी में गृह मंत्री, एलजी, सीएम, पुलिस कमिश्नर और DCW अध्यक्ष हों.


महिला आयोग ने और क्या सुझाव दिए-


1. दिल्ली महिला आयोग की ओर से दूसरी बात यह कही गई है कि दिल्ली पुलिस की जवाबदेही तय की जाए.


2.  दिल्ली पुलिस में 66,000 नई भर्तियां की जाएं. दिल्ली पुलिस सालों से पुलिसकर्मियों की कमी से जूझ रही है. स्वाति मालीवाल ने दो बार अनशन कर ये मांग भी उठाई. अनशन के बाद 3000 पुलिस भर्ती सैंक्शन हुई, लेकिन आज तक भर्ती नहीं हुई.


3. PCR सिस्टम को मज़बूत किया जाए.


4. दिल्ली पुलिस को मार्डनाइज (Mordenize), सेंसिटाइज (Sensitize) और इंसेंटिवाइज (Incentivize) किया जाए.






यह भी पढ़ें: दिल्ली के कंझावला कांड में नया खुलासा, स्कूटी पर अपनी दोस्त के साथ सवार थी युवती, जो हादसे के बाद डर की वजह से भाग गई