दिल्ली: वसंत विहार में लूट के इरादे से की गई थी बुजुर्ग दंपति और केयर टेकर की हत्या, लड़का-लड़की गिरफ्तार
रविवार को वसंत विहार में रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी विष्णु माथुर, शशि माथुर और उनकी केयर टेकर खुशबू नौटियाल की हत्या हुई थी. खुलासा हुआ है कि हत्यारों की निशाना सिर्फ खुशबू नौटियाल थी.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में बीते रविवार को हुई बुजुर्ग दंपति और उनकी केयर टेकर की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. तीनों की हत्या लूट के इरादे से की गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक लड़की और एक लड़के को गिरफ्तार किया है.
हत्यारों तक कैसे पहुंची दिल्ली पुलिस?
दरअसल दिल्ली पुलिस को वारदात के दिन एक सीसीटीवी वीडियो मिला था, जिसमें बाइक पर लड़का और लड़की अपार्टमेंट में दाखिल होते दिखे थे. दोनों के चेहरे भी ढंके हुए थे. जब लड़का अपार्टमेंट में घुसा तो शर्ट में था और जब बाहर निकला तो टी शर्ट में था. अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
सिर्फ खुशबू नौटियाल थी हत्यारों की निशाना
बता दें कि रविवार को वसंत विहार में रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी विष्णु माथुर, शशि माथुर और उनकी केयर टेकर खुशबू नौटियाल की हत्या हुई थी. खुलासा हुआ है कि हत्यारों की निशाना सिर्फ खुशबू नौटियाल थी. लेकिन बुजुर्ग दंपति की हत्या सिर्फ एक्सीडेंटल थी.
24 साल की खुशबू के शरीर पर चाकू से किए गए 30 वार- पुलिस
पुलिस ने दावा किया है कि हत्यारों ने 24 साल की खुशबू के शरीर पर चाकू से 30 वार किए थे. जबकि माथुर पति-पत्नी को 2-2 वार करके मारा गया. खुशबू पर किए गए वार से साफ है कि हत्यारों के मामले में खुशबू को लेकर काफी नफरत रही होगी.
यह भी पढ़ें-
तोड़ी जा रही है चंद्रबाबू नायडू की पसंदीदा इमारत 'प्रजा वेदिका', CM जगन मोहन रेड्डी ने दिए थे आदेश नीति आयोग रिपोर्ट: हेल्थ इंडेक्स में केरल टॉप पर, बिहार-यूपी पहले से और अधिक फिसड्डी साबित हुए जानिए कौन थे कांग्रेस के वो मंत्री, जिन्होंने मुस्लिमों को ‘गटर’ में रहने देने की बात कही थी? World Cup: मेजबान इंग्लैंड को 64 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया वीडियो देखें-