दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई अपहरण की गुत्थी, 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक अपहरणकर्ता लगातार अपनी लोकेशन बदल बदल कर फिरौती की मांग कर रहे थे और यह कॉल पीड़ित सादिक के मोबाइल से ही किए जा रहे थे.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में अपहरण की गुत्थी को सुलझाते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके चंगुल से अपहृत सादिक़ नाम के शख्स को सकुशल रिहा करा लिया. दरअसल रविवार की देर रात दरियागंज इलाके की सब्जी मंडी से हथियारों की नोंक पर बदमाशो ने सादिक़ नाम के शख्स का अपहरण कर लिया था. सादिक़ एक प्राइवेट कैब में अपनी पत्नी के साथ कुछ काम से पहुंचा था. तभी पहले से पीछा कर रहे बदमाशो ने हथियारों की नोंक पर सादिक़ का अपहरण कर लिया. जिसके बाद सादिक़ के मोबाइल से ही उसकी पत्नी से रिहाई के लिए 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने लगे. दिनदहाड़े हुई इस अपहरण की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने तुरंत एसीपी वीर सिंह और एसएचओ संजय कुमार की देखरेख में 2 टीमें बनाईं और अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी.
सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस से मिला सुराग पुलिस के मुताबिक अपहरणकर्ता लगातार अपनी लोकेशन बदल बदल कर फिरौती की मांग कर रहे थे यह कॉल पीड़ित सादिक के मोबाइल से ही किए जा रहे थे. दरियागंज थाने के एसएचओ संजय कुमार के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज औऱ टेक्निकल सर्वेलांस और कॉल डिटेल्स की मदद से पुलिस ने ग़ज़िआबाद के अंकुर विहार से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सादिक़ को सकुशल रिहा करा लिया. पुलिस ने मौके से 4 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से अपहरण में इस्तेमाल शेवरलेट क्रूज गाड़ी भी बरामद कर ली है. पकड़े गए बदमाशो में एक आरोपी ने बीटेक किया हुआ है. पूछताछ मे पता चला कि इन्होंने नबी करीम थाना इलाके के घोषित अपराधी हनी उर्फ आकाश के कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया था.
सादिक़ ने मास्टरमाइंड हनी के खिलाफ पहले भी दर्ज कराया हुआ है एक्सटॉर्शन का मुकदमा पुलिस के मुताबिक पीड़ित सादिक़ ने हनी उर्फ आकाश के खिलाफ पहले एक्सटॉर्शन का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है. उसी का बदला लेने के लिए हनी उर्फ आकाश ने सादिक़ के अपहरण की साजिश रची. और अपने साथियों के साथ मिलकर सादिक़ का अपहरण कर लिया. फिलहाल हनी उर्फ आकाश उर्फ सनी की तलाश कर रही है पुलिस. पुलिस के मुताबिक हनी उर्फ आकाश पर पहले भी दिल्ली के कई थानों में अपहरण, एक्सटॉर्शन जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं.
गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे संजय राउत, कहा- राकेश टिकैत की आंखों में आंसू देख नहीं रह सका