नई दिल्ली: दिल्ली के महिपालपुर इलाके के जंगलों में मिली दो लोगों की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस के मुताबिक मृतकों का नाम अब्दुल अली और संजय है. दोनों का क्रिमिनल बैकग्राउंड है और इस डबल मर्डर की वजह आपसी रंजिश है.


दरअसल बुधवार रात दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि महरौली इलाके के जंगलों के पास एक खून से सनी लाश पड़ी है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो एक सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वहां सेंट्रो गाड़ी में सवार होकर 6 लोग आए थे और जंगल की तरफ चले गए.


जांच के दौरान पुलिस को वहां से कई शराब की बोतलें और खून से सना एक मोबाइल भी मिला. बाद में मृतक की पहचान गीता कॉलोनी इलाके के बदमाश अब्दुल अली के तौर पर हुई.


टेक्निकल सर्विलेंस और कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस कातिल तक पहुंची
मृतक अब्दुल अली की कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद पुलिस ने उसके साथी विपिन बाल्यान और सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद एक बार तो पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए. इन्होंने बताया की हत्या सिर्फ अब्दुल अली की नहीं बल्कि एक और साथी संजय की भी की थी. जिसकी लाश भी ये जंगल में फेंककर फरार हो गए थे.


ड्रोन की मदद से पुलिस ने ढूंढी जंगल में लाश
पुलिस की टीम ने तुरंत जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. साथ ही ड्रोन की मदद भी ली और आखिरकार पुलिस को खून से लथपथ संजय की लाश भी मिल गई. संजय के हाथ पर बने महाकाल के टैटू से उसकी पहचान हुई.



मृतक संजय की पहचान उसके हाथ पर बने महाकाल के टैटू की वजह से हुई

पुलिस के मुताबिक दोनों मृतक और आरोपियों सभी का क्रिमिनल बैकग्राउंड है. हाल ही में इनका एक और साथी जो अभी फरार चल रहा है वो पैरोल पर जेल से बाहर आया था और उसी खुशी में इन्होंने ये पार्टी रखी थी. दोनो मृतकों अब्दुल अली और संजय ने इसके खिलाफ एक केस में गवाही दी थी. इसी के चलते इन्होंने शराब पीने के बाद साजिशन दोनों की हत्या कर दी. पुलिस बाकी फरार 2 आरोपियों की तलाश कर रही है.


यह भी पढ़ें:


मुंबई: मलवानी इलाके में चॉल का हिस्सा गिरा, चार लोग घायल, मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी