दिल्ली पुलिस ने पकड़ा ISIS आतंकी, NIA ने सिर पर रखा था 3 लाख रुपये का इनाम, पुणे से भागकर राजधानी में छिपा था दहशतगर्द
Pune ISIS Module: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस की स्पेशल सेल ने पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल के आतंकी शाहनवाज की दिल्ली से गिरफ्तारी हुई है.

ISIS Module: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS मॉड्यूल के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी का नाम शाहनवाज बताया गया है, जिसकी गिरफ्तारी दिल्ली से ही हुई है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने इस आतंकी के ऊपर 3 लाख रुपये का ईनाम रखा हुआ था. ये आतंकी एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी है, जिसे शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा के तौर पर भी जाना जाता है. शाहनवाज पुणे ISIS केस में वांटेड थे.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएस आतंकी शाहनवाज के साथ मोहम्मद अरशद वारसी और रिजवान नाम के संदिग्ध को भी गिरफ्तार कर लिया है. आज सुबह इन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश कर 14 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है. ISIS आतंकी माड्यूल केस में आदिल नाम का एक इंजीनियरिंग छात्र भी हिरासत में आया है. आदिल जामिया का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आदिल को नोटिस देकर छोड़ा जा रहा है.
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि शाहनवाज दिल्ली का ही रहने वाला है. वह पेशे से इंजीनियर है. आतंकी शाहनवाज पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था. फिलहाल आतंकी से पूछताछ की जा रही है. दरअसल, एनआईए ने आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल मामले में 7 लोगों को पकड़ा था. इस दौरान तीन आतंकी फरार हो गए और वह दिल्ली में आकर छिप गए. इन्हीं तीन आतंकियों में से एक शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा है.
दो आतंकियों की तलाश में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस को आईएसआईएस के तीन आतंकियों के राजधानी में छिपने की खबर दी गई थी. इसके बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और तीनों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को सोमवार (2 अक्टूबर) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई, जब शाहनवाज को पकड़ा गया. हालांकि, अभी भी पुणे आईएसआईएस केस में वांटेड दो आतंकी रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शेख फरार चल रहे हैं. पुलिस को इनकी भी तलाश है.
तीनों आतंकियो को लेकर बताया गया है कि इन्होंने आईईडी बनाने की ट्रेनिंग ली हुई है. ये बड़ी ही आसानी से बम बनाने की काबिलियत रखते हैं. ये आईईडी टेस्टिंग भी कर चुके हैं. इन्हीं वजहों की चलते पुलिस इन आतंकियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहती है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. पुणे पुलिस और एनआईए की टीमों ने कुछ दिन पहले ही आतंकियों की तलाश में सेंट्रल दिल्ली के इलाके में छापेमारी भी की थी.
वहीं, पिछले कुछ दिनों में एनआईए ने आतंकियों के खिलाफ जमकर प्रहार किया है. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी समेत कई राज्यों में लगातार छापेमारी की जा रही है. कुछ जगहों पर छापेमारी से एनआईए को हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में छिपे हैं ISIS के तीन आतंकी! NIA ने 3 लाख का इनाम किया घोषित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

