नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो संदिग्ध आतंकियों को कल देर रात लाल किले के नजदीक से गिरफ्तार किया. दोनों आतंकी कश्मीर के रहने वाले हैं और कथित तौर पर कश्मीर के आईएस विंग से जुड़े हैं. पुलिस के दावों के मुताबिक, गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों में से एक परवेज़ का भाई फिरदौज़ इसी साल जनवरी में सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया था.


दिल्ली पुलिस के डीसीपी (स्पेशल सेल) ने कहा, ''दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने लाल किला के नजदीक स्थित जामा मस्जिद बस स्टैंड से दो आतंकियों को देर रात गिरफ्तार किया गया. उसके पास से दो पिस्तौल, 10 कारतूस और चार मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. दोनों ने हथियार उत्तर प्रदेश से लिए और कश्मीर जा रहे थे. हथियारों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जाना था.''





अधिकारी ने कहा, ''गिरफ्तार आतंकी का नाम परवेज़ और जमशेद है. दोनों इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (ISJK) का सदस्य है. परवेज के भाई को इसी साल जनवरी में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था. पहले वो हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा हुआ था और बाद में वो ISJK से जुड़ गया.''

उन्होंने कहा, ''आतंकी दिल्ली में किसी भी हमले के फिराक में नहीं थे. बस वे दिल्ली से होकर जा रहे थे. आतंकियों ने बताया कि ISJK का नेता उमर इब्न नज़ीर और आदिल ठोकर है. हमलोग आदिल के आदेश पर काम कर थे.''

इंजीनियरिंग कर चुका है दोनों आतंकी
पुलिस के मुताबिक दोनों संदिग्ध आतंकी काफी पढ़े लिखे हैं. परवेज़ ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया हुआ है और अभी M.Tech कर रहा था. इतना ही नहीं जमशेद भी इंजीनियरिंग डिप्लोमा के फाइनल ईयर का छात्र था. पुलिस के मुताबिक, कुछ समय पहले एनआईए ने आईएस के आतंकी बाशीद को गिरफ्तार किया था. जिसकी इन्होंने दिल्ली में मदद की थी. दिल्ली पुलिस ने इन दोनो आतंकियों को 5 दिन की रिमांड पर लिया है. अब पुलिस जम्मू, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के मॉड्यूल का पता लगा रही है.