दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया हिजबुल मुजाहिदीन का फाइनेंसर, घाटी में दहशत फैलाने के लिए आतंकियों तक पहुंचाता था पाकिस्तान से आए पैसे
Delhi Police: दिल्ली पुलिस राजधानी में मौजूद आतंकी संगठनों के हैंडलर्स पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एक आतंकी को पकड़ा गया है.
![दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया हिजबुल मुजाहिदीन का फाइनेंसर, घाटी में दहशत फैलाने के लिए आतंकियों तक पहुंचाता था पाकिस्तान से आए पैसे Delhi Police Special Cell Arrested Hizbul Mujahideen Financer Mohhammed Rafi Nazar दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया हिजबुल मुजाहिदीन का फाइनेंसर, घाटी में दहशत फैलाने के लिए आतंकियों तक पहुंचाता था पाकिस्तान से आए पैसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/07/68df3be421c96b216a2b3081666677531696658798443566_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hizbul Mujahideen Terrorist: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक बड़े फाइनेंसर को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है, उसका नाम मोहम्मद रफी नजर है. वह जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले का रहने वाला है. आतंकी रफी नजर हिजबुल के हैंडलरों के जरिए पैसे लेकर उन्हें घाटी में पहुंचा रहा था, जहां इनके जरिए आतंकी घटनाएं अंजाम दी जाती थीं.
पुलिस जांच में पता चला है कि आतंकी रफी नजर को पाकिस्तान से हिजबुल मुजाहिदीन के हैंडलर्स पैसे भेजते थे. फिर रफी नजर जम्मू-कश्मीर में इन पैसों का हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों तक पहुंचाता था, जो आतंकी संगठन की नापाक हरकतों को अंजाम देने के लिए इनका इस्तेमाल करते थे. जांच में पता चला है कि पाकिस्तान से ये पैसा हवाला चैनलों के जरिए भारत तक पहुंच रहा था. पशमीना शॉल के कारोबार की आड़ में पड़ोसी मुल्क से दहशतगर्दी के लिए पैसा आ रहा था.
कोर्ट में पेश किए गए आतंकी
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी जावेद मट्टू को 4 जनवरी को डीएनडी फ्लाइओवर के पास से गिरफ्तार किया था. मट्टू की निशानदेही पर मोहम्मद रफी नजर को पकड़ा गया है. स्पेशल सेल मट्टू का 12 दिन का रिमांड ले चुकी है. वहीं मोहम्मद रफी नजर 4 दिन से पुलिस रिमांड पर है. दोनों की रिमांड आज खत्म हो रही है. दोनों आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया.
मट्टू के सिर था 10 लाख का इनाम
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने चार जनवरी को जावेद मट्टू को गिरफ्तार किया था. इस आतंकी पर 10 लाख रुपये का इनाम था. हिजबुल कमांडर मट्टू पाकिस्तान का दौरा भी कर चुका था और वहां से आतंक की ट्रेनिंग ले चुका था. पुलिस को मट्टू के पास से एक पिस्टल, मैगजीन और चोरी की एक गाड़ी मिली थी. मट्टू कितना खूंखार अपराधी है, इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि उसने घाटी में पांच बार ग्रेनेड हमले को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें: Delhi Terrorist Arrest: दिल्ली में हिजबुल मुजाहिदीन का वांटेड आतंकी गिरफ्तार, जम्मू कश्मीर में कई हमलों में था शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)