बाइक पर सवार होकर लूट को अंजाम देता था बुरहान, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
बुरहान अपने दो साथियों के साथ मिलकर रात के समय दिल्ली की सड़कों पर निकलता था और लगातार वारदातों को अंजाम देता था.
नई दिल्लीः दिल्ली की सड़कों पर बाइक पर सवार होकर ताबड़तोड़ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बुरहान उर्फ बुरहानुद्दीन को आखिरकार दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. स्पेशल सेल के डीसीपी मनीषी चंद्रा का कहना है कि उसे यूपी के रामपुर से गिरफ्तार किया गया है. खास बात यह है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए बुरहान नाले में कूद गया, जिसके बाद पुलिस ने पहले उसे नाले से बाहर निकाला और फिर उसकी गिरफ्तारी की. पुलिस ने बुरहान की निशानदेही पर दिल्ली के जाफराबाद स्थित उसके घर से एक पिस्टल और कारतूस बरामद की है.
बता दें कि बुरहान अपने दो साथियों के साथ मिलकर रात के समय दिल्ली की सड़कों पर निकलता था और लगातार वारदातों को अंजाम देता था. उसने पिछले दो महीनों के भीतर एक के बाद एक दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया था जिसमें वह और उसके साथी सीसीटीवी कैमरों की में भी कैद हुए थे.
इसके दो साथियों को 8 जुलाई को नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से बुरहान फरार चल रहा था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अजमेर भी गया था फिर वहां से वह यूपी के रामपुर चला गया. बुरहान को 2019 में ही पहले भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद वारदात को अंजाम देने लगा.
SC ने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट से कहा- पैलेट गन पर प्रतिबंध लगाने के मामले में छह हफ्ते में निर्णय हो लोकसभा में पास हुआ RTI संशोधन बिल, जानें- नए कानून में क्या बदलाव किए गए हैं? JNU के छात्र का आरोप, 'पीएचडी कर रहे सीनियर ने रैगिंग की, बिहारी कहकर मारा'