पंजाब में टारगेट किलिंग करवाने वाला गैंगस्टर सुख बिकरीवाल गिरफ्तार, दुबई से किया गया डिपोर्ट
दिल्ली पुलिस ने इसी महीने की शुरुआत में पांच आतंकियों को पकड़ा था. इन आतंकियों से पूछताछ में खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल के बारे में पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी. बिकरीवाल पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था.
![पंजाब में टारगेट किलिंग करवाने वाला गैंगस्टर सुख बिकरीवाल गिरफ्तार, दुबई से किया गया डिपोर्ट Delhi Police Special Cell arrests gangster Sukh Bikriwal at the Delhi airport following his deportation from Dubai पंजाब में टारगेट किलिंग करवाने वाला गैंगस्टर सुख बिकरीवाल गिरफ्तार, दुबई से किया गया डिपोर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/31152953/Sukh-Bikriwal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर सुख बिकरीवाल को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब में टारगेट किलिंग करवाने वाले गैंगस्टर बिकरीवाल को इसी महीने दुबई में डिटेन किया गया था. इसके बाद आज सुबह ही बिकरीवाल कोभारत लाया गया, जहां स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पंजाब में टारगेट किलिंग से जुड़े मामलों पर खुलासा हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था. दुबई में रहकर उसने अपना हुलिया बदल लिया है. अब वह पगड़ी पहनता है और दाढ़ी बढ़ा ली है.
दिल्ली पुलिस ने इसी महीने की शुरुआत में पांच आतंकियों को पकड़ा था. इन आतंकियों से पूछताछ में सुख बिकरीवाल के बारे में पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी. इनमें से तीन आतंकियों ने पंजाब के पुलिस ऑफिसर बलविंदर संधु की हत्या की थी. इन तीनों आतंकियों ने ये बात कबूल की है कि सुख बिकरीवाल ने दुबई से उन्हें हुक्म दिया था और सुख बिकरीवाल के कहने पर ही पुलिस ऑफिसर की हत्या की थी.
खालिस्तानी आतंकी निज्जर गिरफ्तार
पिछले हफ्ते एनआईए ने फरार खालिस्तानी आतंकवादी गुरजीत सिंह निज्जर को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. पुलिस से बचने के लिए वो अब तक साइप्रस में छिपा हुआ था और वहां से दिल्ली पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. निज्जर की गिरफ्तारी पुणे में एक खालिस्तानी मॉड्यूल से जुड़े मामले में की गई है.
एनआईए ने आरोपी हरपाल सिंह के खिलाफ पिछले साल 10 जनवरी को मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान यह पता चला कि निज्जर इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता है. अधिकारी ने कहा कि निज्जर, हरपाल सिंह और मोइन खान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव थे और खालिस्तान के अलग राज्य के गठन के उद्देश्य के लिए सिख आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए आपराधिक साजिश रचने में शामिल थे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)