(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vikas Dahiya: इनामी बदमाश विकास दहिया उर्फ महले गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी
Delhi Police: दिल्ली पुलिस के मुताबिक विकास ने साल 2019 में गैंगस्टर कौशल के कहने पर दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक कांग्रेसी नेता के मर्डर को अंजाम दिया था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात बदमाश विकास दहिया उर्फ महले को गिरफ्तार किया है. विकास दहिया पिछले 3 साल से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा हुआ था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक सूचना के बाद इसे दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया है .
आधा दर्जन हत्याओं के मामले में थी दहिया की तलाश
दिल्ली पुलिस के मुताबिक विकास ने साल 2019 में गैंगस्टर कौशल के कहने पर दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक कांग्रेसी नेता के मर्डर को अंजाम दिया था. विकास दहिया ने उस समय हरियाणा के कांग्रेसी लीडर और स्पोक्सपर्सन विकास चौधरी की जिम के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. साल 2021 में विकास ने सुखमीत सिंह नाम के कांग्रेसी नेता की भी हत्या की थी. इतना कि नहीं साल 2021 में इसने कबड्डी के खिलाड़ी संदीप नंगल की पंजाब के नकोदर में कबड्डी मैच के दौरान हत्या कर दी थी.
ऑपेरशन 3P के जरिये हुई गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में ऑपरेशन 3P चलाया था. जिसकी मदद से पुलिस ने इस गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक विकास महाले बेहद शातिर है और यह लगातार अपने गैंग के सदस्यों से अलग रह रहा था . पुलिस ने जब इसके गैंग के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार किया तब इसके बारे में पुख्ता जानकारी हाथ लगी और आखिरकार 23 अप्रैल को पुलिस ने इसे दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से धर दबोचा. इसे दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें -
GST बढ़ाकर मोदी जी मारेंगे जनता को झापड़, आम आदमी ना खा पाएगा गुड़ और पापड़ः सिंघवी
PM Modi को दिया जाएगा 'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार', उद्धव ठाकरे के शामिल होने पर सस्पेंस