Surender Matiala Murder Case: बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या में शामिल शूटरों से पुलिस का एनकाउंटर, दो गिरफ्तार
Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या में शामिल दो शूटरों को एनकाउंटर के बाद धर दबोचा. बदमाशों के पास से पिस्तौल-कारतूस बरामद हुए हैं.
Delhi Police Special Cell Encounter: दिल्ली के रोहिणी इलाके के जापानी पार्क के पास मंगलवार (2 मई) को पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्रैप लगाकर दो शूटरों पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा. दोनों बदमाश बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या में शामिल बताए जा रहे हैं. बदमाशों का संबंध कपिल सांगवान उर्फ नंदू लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया गया है. बदमाशों के पास से दो पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
वीडियो आया सामने
एनकाउंटर के बाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें मुठभेड़ वाली जगह पर एक बाइक और एक पिस्टल पड़ी दिखाई दे रही है. बाइक सड़क पर गिरी पड़ी दिख रही है, वहीं पास में सड़क किनारे एक पिस्टल फुटपाथ से सटी हुई पड़ी दिख रही है. मौके पर पुलिस अधिकारी औपचारिक कार्रवाई करते हुए दिख रहे हैं. सड़क से वाहनों का आवागमन भी दिख रहा है.
#WATCH | Two criminals nabbed by Delhi Police Special Cell in a firing that ensued between Police and criminals in Rohini area of Delhi. Two pistols & six live bullets seized from them. Both criminals were involved in Surendra Matiala murder case. Both of them are affiliated with… pic.twitter.com/0w1mLDvZhP
— ANI (@ANI) May 2, 2023
14 अप्रैल को हुई थी हत्या
सुरेंद्र 14 अप्रैल की शाम करीब साढ़े सात बजे जब मटियाला स्थित अपने दफ्तर में कुछ साथियों के साथ बैठे हुए थे तभी दो लोग हेलमेट पहने हुए बाइक से पहुंचे थे और नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे. बदमाशों के बाइक से आने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी. सुरेंद्र मटियाला को अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
अगले ही दिन (15 अप्रैल) को खबर आई थी कि 'कपिल सांगवान688' नाम नामक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये ने सुरेंद्र मटियाला की हत्या की जिम्मेदारी ली गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसी दौरान एटीएस ने दो संदिग्धों को भी पकड़ा था. पुलिस लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही है.