Delhi Police: दिल्ली पुलिस की अजब-गजब तरकीब, IED बम खोजने पर नागरिकों को इनाम, पुलिस वालों को सजा
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने अजीबोगरीब तरकीब निकाली है. विशेष टीम डमी आईडी प्लांट करेगी, जिसे ढूंढने पर जनता को इनाम दिया जाएगा, नहीं ढूंढ पाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की विशेष टीम त्योहारी सीजन (Festive Season) के दौरान अपने अधिकारियों की सतर्कता की जांच के लिए उच्च फुटफॉल वाले क्षेत्रों में डमी आईईडी बम (Dummy IED Bomb) लगाएगी. जहां जनता को डमी विस्फोटकों (Dummy Explosive) का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने में पुलिस की मदद करने के लिए सम्मानित किया जाएगा, वहीं उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी जो डिवाइस का पता लगाने में विफल रहते हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जून में भी इसी तरह की कवायद की थी.
15 जिलों में लगाई जाएंगी डमी आईईडी
मंगलवार, 27 सितंबर को विशेष टीम ने ऐसी योजना बनाई है. दिल्ली पुलिस की एक अहम बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) संजय अरोड़ा ने कहा कि विशेष टीम के कर्मचारी 15 जिलों के फुटफॉल एरिया में बेतरतीब ढंग से डमी आईईडी लगाएंगे, जिसे पुलिस कर्मियों को तलाश करनी होगी. इसमें आम नागरिक भी हिस्सा ले सकेंगे. जो भी ढूंढ लेगा, उसे इनाम दिया जाएगा.
अरोड़ा ने निर्देश दिया है कि इसका उद्देश्य त्योहारों के मौसम की शुरुआत के साथ ही स्थानीय पुलिस को लोगों की सुरक्षा, दुकानदारों और निवासी कल्याण संघों सहित सभी हितधारकों को संवेदनशील बनाना है और इसके लिए उन्होंने विशेष टीम को डमी आईईडी बम लगाने के लिए कहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसे लेकर जिलों में पुलिस कितनी सतर्क है.
गाजीपुर में मिला था आईईडी से भरा लावारिस
इस योजना के तहत जैसे ही एक डमी आईईडी का पता चलता है, पुलिसकर्मियों को नियमित प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता होती है जैसे कि क्षेत्र की घेराबंदी, रेत के थैलों का उपयोग करने के लिए और बम निरोधक दल को बुलाना आदि.
बता दें कि 14 जनवरी को गाजीपुर फूल बाजार में आईईडी से भरा एक लावारिस बैग मिला था. जिसकी सूचना मिलते ही स्पेशल सेल के अधिकारी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और डिस्पोजल गाड़ियां, बम का पता लगाने और निपटाने वाले दल मौके पर पहुंचे और डिवाइस को डिफ्यूज किया गया था.
ये भी पढ़ें:
उद्धव गुट को झटका: SC बोला- चुनाव आयोग ही तय करेगा असली शिवसेना कौन, नहीं लगा सकते कार्यवाही पर रोक
Apple Crisis: ...तो जाम कर देंगे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे', सेब किसानों के विरोध प्रदर्शन में बोलीं महबूबा मुफ्ती