Delhi Crime: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच और दिल्ली सरकार के फूड एंड सेफ्टी विभाग ने एक ज्वाईंट ऑपरेशन के तहत कार्रवाई करते हुए राजधानी दिल्ली से 28000 किलो से ज्यादा तादाद में नकली जीरा (Cumin) पकड़ा है. ये नकली जीरा राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके में एक फैक्ट्री में बनाया जा रहा था.
सबसे बड़ी बात ये है कि इस जीरे को बनाने के लिए जो सामग्री इस्तेमाल की जा रही थी उसमें सूखी घास, चूना पत्थर और गुड़ का शीरा इस्तेमाल किया जा रहा था जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी विचित्रवीर ने इस बात की पुष्टि की है कि कंझवाला इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड करते हुए नकली जीरे की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है.
कितना जीरा हुआ बरामद?
पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कंझावला इंडस्ट्रियल एरिया में नकली जीरा बनाया जा रहा है. सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच के साथ-साथ दिल्ली सरकार के फूड सेफ्टी विभाग की टीम भी रेड में शामिल हुई, जिसके बाद सयुंक्त टीम ने 19 अक्टूबर को रेड करते हुए 28 हजार 210 किलो नकली जीरा बरामद किया. इस फैक्ट्री को बुध विहार निवासी सुरेश गुप्ता(43) चला रहा था जिसे पकड़ लिया गया है.
घास, गुड़ के शीरे और चुना पत्थर से बनाया जा रहा था नकली जीरा
पुलिस के अनुसार जिस फैक्ट्री में नकली जीरा बनाया जा रहा था वहां से घास, गुड़ का शीरा और चूना पत्थर बड़ी मात्रा में बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि नकली जीरा इन चीजों से मिलाकर बनाया जा रहा था. फूड सेफ्टी विभाग ने इस जीरे के सैंपल ले लिए हैं जिनको लैब टेस्ट के लिए भेजा गया है.
देश के अलग अलग राज्यों में होना था सप्लाई
पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में पता चला है कि कंझावला में बनाया जा रहा नकली जीरा देश के अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किया जाना था. इन दिनों त्योहारों का सीजन है और इसी के चलते इतनी बड़ी मात्रा में इस नकली जीरे को खपाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन समय रहते पुलिस ने इस नकली जीरे की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया.
गुजरात भी भेजा जाना था जीरा
पुलिस का कहना है कि आरोपी सुरेश गुप्ता ने पूछताछ में खुलासा किया है कि पकड़े गए नकली जीरे की खेप गुजरात में भी सप्लाई की जानी थी. पुलिस का दावा है कि मिलावटखोर नकली जीरे को 30 रुपए किलो के हिसाब से बेचते है. जबकि असली जीरा बाजार में 350 से 400 रुपए किलो में मिलता है. जाहिर है इतने अधिक मुनाफा कमाने के लालची मुनाफा खोर लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे है.
लीवर डैमेज कर सकता है मिलावटी जीरा
फिजिशियन डॉ मोहसीन वली का कहना है कि इन दिनों बाजार में खाने-पीने के सामान में मिलावट की जा रही है जोकि लोगों की सेहत के लिए काफी नुकसानदेह हो सकती है. उन्होंने कहा कि अगर हम इसके सेहत पर पड़ने वाले दुष्परिणामों पर बात करें तो इससे लीवर भी डैमेज हो सकता है. इतना ही नहीं पैंक्रियास को भी नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए ऐसे मिलावट खोरों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.
Delhi News: सार्वजनिक जगहों पर मास्क न पहनने पर अब कोई जुर्माना नहीं, DDMA ने जारी किया आदेश