Delhi Police In CPM Building: G-20 की तर्ज पर वामपंथी सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित We-20 कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई है और जानकारी के मुताबिक लोगों को रोका जा रहा है. जयराम रमेश समेत कुछ विपक्षी नेता कार्यक्रम में मौजूद हैं. जयराम रमेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ये नए भारत का लोकतंत्र है. ये कार्यक्रम नई दिल्ली में आईटीओ से सटे माता सुंदरी कॉलेज के पास मौजूद हरकिशन सिंह सुरजीत भवन में चल रहा है.


रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर लिखा, "असाधारण रूप से दिल्ली पुलिस लोगों को सीपीएम की एक इमारत के अंदर 'वी, द पीपल' का प्रतिनिधित्व करने वाले कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित 'वी-20' बैठक में भाग लेने से रोक रही है. बैठक पूरी तरह शांतिपूर्ण है. सड़क पर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा है."


जयराम रमेश ने खुद के बैठक में मौजूद होने की जानकारी देते हुए आगे लिखा कि "दिल्ली पुलिस की कार्रवाई शुरू होने से पहले मैं सुबह 10:30 बजे प्रवेश करने में कामयाब रहा लेकिन अब बाहर निकलने में कठिनाई हो रही है. यह नये भारत का लोकतंत्र है."


जी-20 पर रमेश ने मोदी सरकार को घेरा


शनिवार को ही कांग्रेस नेता ने जी-20 को लेकर किए जा रहे प्रचार को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इवेंट मैनेजमेंट कहा था. कांग्रेस नेता ने एक्स पर लिखा, G20 का गठन 1999 में हुआ था. 19 देश और यूरोपीयन यूनियन इसके सदस्य हैं. इसके गठन से लेकर अब तक बारी-बारी से 17 देशों में G20 शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ है. अब भारत का नंबर है.


उन्होंने आगे लिखा, लेकिन यहां इसे लेकर जिस तरह का चुनावी कैंपेन चलाया जा रहा है और माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, वैसा किसी भी दूसरे देश में नहीं हुआ. वास्तव में ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों के ज़रूरी मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके.


गुटनिरपेक्ष सम्मेलन की दिलाई याद


उन्होंने लिखा, हमें याद रखना चाहिए कि इसी नई दिल्ली में 1983 में 100 से अधिक देशों का गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन और उसके बाद कॉमनवेल्थ देशों का शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है, लेकिन तब की सरकार ने चुनावी फायदे के लिए उन मौकों का इस्तेमाल नहीं किया. 


रमेश ने लिखा, फिर मुझे लालकृष्ण आडवाणी की वह बात याद आ रही है. 5 अप्रैल 2014 को उन्होंने (आडवाणी) नरेंद्र मोदी को एक शानदार इवेंट मैनेजर बताया था. जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री इवेंट मैनेजमेंट ही कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें


Election 2024: अमेठी, मणिपुर या वायनाड... 2024 में कहां से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी? कांग्रेस नेताओं के दावों पर बीजेपी ने कही ये बात