दिल्ली: दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जलाएं पटाखे, नहीं तो पुलिस भेज देगी जेल
दिल्ली पर पटाखे जलाने के कारण होने वाले प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत दी थी. कोर्ट के इस आदेश के पालन को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तैयारी कर रही है.
नई दिल्ली: दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलवना न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस सचेत है. राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली पुलिस पोस्टर लगाकर यह बता रही है कि किस तरह के पटाखे जलाए जा सकते हैं. इसके लिए पुलिस जगह-जगह पोस्टर लगाकर लोगों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में बता रही है. इन पोस्टरों में लोगों को बताया गया है कि कितने समय के लिए पटाखा जलाया जा सकता है, कितनी क्षमता के पटाखे बेचे जा सकते हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दीवाली पर कुछ शर्तों के साथ सिर्फ ग्रीन पटाखों को जलाने की अनुमति दी थी. सुप्रीम कोर्ट के उन्हीं दिशा निर्देशों को लेकर दिल्ली पुलिस ने पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर के माध्यम से दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चत करना चाहती है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं हो.
दिल्ली पुलिस की सख्ती
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी पटाखे फोड़ने वालों पर दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर रही है. दिल्ली के गाज़ीपुर में एक शख्स के खिलाफ पुलिस ने पटाखा फोड़ने के कारण आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटाखे को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था. हालांकि, अभी वह जमानत पर बाहर है.
दरअसल, हुआ ये था कि दो पड़ोसी में पटाखे जलाने को लेकर तनातनी हो गई थी. इसके बाद पड़ोसी ने पुलिस को पटाखे जलाने की सूचना दी, जिसके बाद पटाखे जलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी कर पटाखे भी बरामद किए हैं. दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई ने लोगों को पटाखे जलाने और बेचने में नियम के प्रति सचेत कर दिया है.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री फड़णवीस की शिवसेना को धमकी, मोदी का करें समर्थन तभी मिलेगा बीजेपी का साथ कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं से तारिक अनवर की अपील, BJP को हराने के लिए वापस लौटें देखें वीडियो-