नई दिल्लीः शनिवार को दिल्ली के ईस्ट कैलाश में एक जानलेवा हादसा दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार मिश्र की सूझबूझ से टल गया. ईस्ट कैलाश में एक 12 साल के बच्चे का हाथ गेट के उपर लगे नुकीले आयरन रॉड में फंस गया. नुकीला रॉड बच्चे के हाथ के आर-पार हो गया. बच्चे के रोने की आवाज़ सुनकर लोग जुट गए, मगर किसी को भी उसको निकालने की तरकीब नहीं समझ आ रही थी.


SI अभिषेक ने दिखाई सूझ-बूझ
लोगों ने तुरंत अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन फोन लगाया. एसआई अभिषेक मिश्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत बच्चे को नीचे से सहारा दिया. पास के कंस्ट्रक्शन साइट से आयरन कटर मंगवा कर रॉड कटवाई.


इस दौरान लोहे से बच्चे को नुकसान न पहुंचे इसका भी ख्याल रखा. मौके पर मौजूद कैट एंबुलेंस से बच्चे को एम्स पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने सर्जरी कर रॉड का हिस्सा निकाल दिया.


पतंग पकड़ने की कोशिश में हुआ हादसा
बच्चे की हालत अभी ठीक है. बच्चे का नाम इसराफुल है. जानकारी के मुताबिक, पतंग पकड़ने की कोशिश में उसके साथ ये हादसा हुआ. चश्मदीद बताते हैं कि अगर सब इंस्पेक्टर अभिषेक मिश्र तुरंत कार्रवाई नहीं करते तो बच्चे की जान भी जा सकती थी. उन्होंने आनन-फानन में बच्चे की जान बचाई.


बच्चे के पिता ने इस मदद के लिए दिल्ली पुलिस को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पुलिस वालों ने जिस तरह से एक मजदूर के बच्चे की जान बचाई उसके लिए उनका धन्यवाद रहेगा.


ये भी पढ़ें


अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजलि


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि आज, अटल समाधि कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी